कंपनियां

ऋणदाताओं से तीन दिवाला मुकदमे झेल रही सिटी नेटवर्क्स

Published by
अभिजित लेले
Last Updated- December 16, 2022 | 11:27 PM IST

एस्सेल समूह की कंपनी सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड (SNL) राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (NCLT) में ऋणशोधन अक्षमता के मुकदमों से जूझ रही है। तीन ऋणदाताओं ने प्रत्येक मामले में 100 करोड़ रुपये से अधिक की भुगतान चूक के मामले में कंपनी के खिलाफ ये मुकदमे दायर किए हैं। है।

ऋणशोधन अक्षमता और दिवाला संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई के मामले में मीडिया क्षेत्र की इस संकटग्रस्त कंपनी को खींचने वाले ऋणदाताओं के बीच IDBI बैंक नवीनतम ऋणदाता है।

यह भी पढ़े: वैश्विक छंटनी के बाद भारत में विस्तार करेगी इलास्टिक : कुलकर्णी

IDBI बैंक के आवेदन के बारे में शेयर बाजार को दी गई जानकारी में सिटी ने कहा कि उसे NCLT के मुंबई पीठ के समक्ष IDBI बैंक द्वारा ऋणशोधन अक्षमता आवेदन \याचिका दायर करने के बारे में अवगत कराया गया है। हालांकि उसे इस संबंध में NCLT से कोई नोटिस नहीं मिला है। BSE पर इसका शेयर 9.95 प्रतिशत गिरकर प्रति शेयर 1.99 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : December 16, 2022 | 9:11 PM IST