facebookmetapixel
शरद पवार फिर केंद्र में: अजित पवार की मृत्यु के बाद राकांपा के सामने तीन रास्ते Q3 Results: बजाज और नेस्ले के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, अंबुजा सीमेंट के लाभ में बड़ी गिरावटबजट 2026: प्राइवेट कैपेक्स बढ़ाने पर जोर, कई अनजाने सवाल अभी बाकीShare Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओर

Adani Power से 294 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही भागा इंजीनियरिंग कंपनी का शेयर

बीते एक साल में पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयरों ने करीब 21 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Last Updated- January 01, 2025 | 3:50 PM IST
Stock Market

पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर बुधवार को बीएसई पर 5.14% की छलांग लगाते हुए ₹2,699.95 पर पहुंच गए। इसकी वजह अदाणी पावर से ₹294 करोड़ का शानदार ऑर्डर है। कंपनी ने बताया, “हमें अदाणी पावर लिमिटेड से ₹294 करोड़ का ऑर्डर मिला है। ये काम कोरबा फेज-II थर्मल पावर प्रोजेक्ट के यूनिट 3 और 4 के लिए है। इसमें स्टीम जेनरेटर और स्टीम टर्बाइन जेनरेटर की मरम्मत, टेस्टिंग, कमिशनिंग और मैनपावर असिस्टेंस जैसे काम शामिल हैं।”

पिछले हफ्ते भी मिला बड़ा काम

ये पहली बार नहीं है जब पावर मेक ने बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। पिछले हफ्ते, 26 दिसंबर को, कंपनी को जयप्रकाश पावर वेंचर्स से ₹186 करोड़ का एक और ऑर्डर मिला था। ये निग्री, मध्य प्रदेश में 2×660 मेगावॉट के जेपी निग्री सुपर थर्मल पावर प्लांट के संचालन और रखरखाव के लिए है। यह कॉन्ट्रैक्ट पांच साल (2025-2029) तक चलेगा।

कंपनी के तिमाही नतीजे भी दमदार

पावर मेक ने दूसरी तिमाही (Q2FY25) में अपने मुनाफे में 35.60% का इजाफा किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹69.51 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल ये ₹51.26 करोड़ था। रेवेन्यू 11.04% बढ़कर ₹1,035.49 करोड़ हुआ। टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) 25.71% की बढ़त के साथ ₹100.90 करोड़ पहुंचा।

शाम के 03:07 बजे, पावर मेक के शेयर 3.95% की बढ़कर ₹2,710.45 पर थे। वहीं, सेंसेक्स भी 0.40% की तेजी के साथ 78,543.54 पर ट्रेड कर रहा था।

पावर मेक: पावर सेक्टर का चैंपियन

पावर मेक प्रोजेक्ट्स भारत में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज में सबसे आगे है। कंपनी बॉयलर, टर्बाइन और जेनरेटर की स्थापना, टेस्टिंग और संचालन के साथ-साथ सिविल कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस सेवाएं भी देती है।

इसके तीन प्रमुख वर्टिकल्स हैं:

इरेक्शन वर्क्स: पावर प्लांट्स की स्थापना से जुड़ा काम।
ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस: पावर प्लांट्स को चलाने और बनाए रखने की जिम्मेदारी।
सिविल वर्क्स: पावर प्लांट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की कंस्ट्रक्शन।

पावर मेक अपने दमदार प्रदर्शन और बड़े ऑर्डर्स के साथ लगातार चर्चा में है। निवेशकों के लिए ये कंपनी अभी हॉट फेवरेट बनी हुई है।

First Published - January 1, 2025 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट