facebookmetapixel
ETF Top Picks: मिरे असेट शेयरखान की पसंद बने ये 10 ईटीएफ, 3 साल में 25% तक की कमाई कराईH-1B Visa: इंटरव्यू रद्द होने पर भारत ने अमेरिका के सामने जताई चिंता, मई 2026 तक टले हजारों अपॉइंटमेंटYear Ender 2025: इक्विटी म्युचुअल फंड्स का कैसा रहा हाल? इन 3 कैटेगरी ने निवेशकों को किया मालामालYear Ender 2025: NFOs आए… लेकिन निवेशकों ने क्यों पीछे खींचे हाथ?Tata Steel पर नीदरलैंड्स में $1.4 अरब का मुकदमा दायर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोपRevised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्या

ShareChat: शेयरचैट ने जुटाए 4.9 करोड़ डॉलर

ShareChat Fund Raise: परिचालन के लिहाज से शेयरचैट ऐप पहले से ही लाभ में है और उम्मीद है कि शॉर्ट वीडियो ऐप मोज अगले कुछ महीने में परिचालन लाभ हासिल कर लेगी।

Last Updated- April 15, 2024 | 10:18 PM IST
ShareChat

भारतीय सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट (मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने लाइटस्पीड, टेमासेक, एल्केन कैपिटल, मूर स्ट्रैटेजिक वेंचर्स और हार्बरवेस्ट जैसे मौजूदा निवेशकों की अगुआई में परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 4.9 करोड़ डॉलर की रकम जुटाने का दौर पूरा करने का ऐलान किया है।

यह पूंजी जुटाने से कंपनी को विज्ञापन को लक्ष्य बनाने वाली अपनी तकनीक में और निवेश करने के साथ-साथ शेयरचैट लाइव और मोज लाइव पर उपभोक्ता लेनदेन करोबार की वृद्धि जारी रखने में मदद मिलेगी। परिचालन के लिहाज से शेयरचैट ऐप पहले से ही लाभ में है और उम्मीद है कि शॉर्ट वीडियो ऐप मोज अगले कुछ महीने में परिचालन लाभ हासिल कर लेगी।

शेयरचैट और मोज के मुख्य कार्य अधिकारी तथा सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने कहा कि इस नई रकम का इस्तेमाल मुद्रीकरण की हमारी मजबूत योजनाओं को बढ़ावा देने तथा हमें लागत निकालने और उससे आगे की राह पर आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण वित्तीय माहौल में निवेशकों का यह समर्थन उस मार्ग के संबंध में विश्वास को दर्शाता है, जिसे कंपनी ने पिछले वर्षों में लाभ वृद्धि की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए अपनाया है। अलबत्ता कंपनी का मूल्यांकन कथित तौर पर साल 2022 के अपने शीर्ष स्तर से 60 प्रतिशत तक कम होकर दो अरब डॉलर रह गया है, जब यह पांच अरब डॉलर था।

चूंकि कंपनी लाभ की दिशा में बढ़ रही है, इसलिए उसने संगठन व्यापी ईसॉप बोनस कार्यक्रम का ऐलान किया है, जो उसके सभी मौजूदा कर्मचारियों के लिए ईसॉप स्वामित्व को दोगुना कर देगा। इस कदम का उद्देश्य प्रमुख प्रतिभाओं को कंपनी में बनाए रखना और कंपनी को आर्थिक रूप से बेहतर स्थिति में लाने के लिए उन्हें पुरस्कृत करना है।

First Published - April 15, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट