facebookmetapixel
BFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्तबैंक तेजी से खुदरा ग्राहकों की ओर देख रहे हैं : BSFI समिट में बोले कामतप्रोत्साहन के बावजूद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नहीं आ रही तेजी, क्षेत्रीय क्लस्टर पर जोर जरूरी: सुमन बेरीBFSI Summit: परिस्थितियों के मुताबिक नीतिगत कार्रवाई की गुंजाइश बाकी – पूनम गुप्ताAir India Plane Crash: एएआईबी की आई शुरुआती रिपोर्ट, परिचालन में कुछ भी गलत नहीं मिला – विल्सनशिपिंग उद्योग की मदद के लिए सरकार तैयार: हरदीप सिंह पुरीइंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेश

ShareChat: शेयरचैट ने जुटाए 4.9 करोड़ डॉलर

ShareChat Fund Raise: परिचालन के लिहाज से शेयरचैट ऐप पहले से ही लाभ में है और उम्मीद है कि शॉर्ट वीडियो ऐप मोज अगले कुछ महीने में परिचालन लाभ हासिल कर लेगी।

Last Updated- April 15, 2024 | 10:18 PM IST
ShareChat

भारतीय सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट (मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने लाइटस्पीड, टेमासेक, एल्केन कैपिटल, मूर स्ट्रैटेजिक वेंचर्स और हार्बरवेस्ट जैसे मौजूदा निवेशकों की अगुआई में परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 4.9 करोड़ डॉलर की रकम जुटाने का दौर पूरा करने का ऐलान किया है।

यह पूंजी जुटाने से कंपनी को विज्ञापन को लक्ष्य बनाने वाली अपनी तकनीक में और निवेश करने के साथ-साथ शेयरचैट लाइव और मोज लाइव पर उपभोक्ता लेनदेन करोबार की वृद्धि जारी रखने में मदद मिलेगी। परिचालन के लिहाज से शेयरचैट ऐप पहले से ही लाभ में है और उम्मीद है कि शॉर्ट वीडियो ऐप मोज अगले कुछ महीने में परिचालन लाभ हासिल कर लेगी।

शेयरचैट और मोज के मुख्य कार्य अधिकारी तथा सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने कहा कि इस नई रकम का इस्तेमाल मुद्रीकरण की हमारी मजबूत योजनाओं को बढ़ावा देने तथा हमें लागत निकालने और उससे आगे की राह पर आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण वित्तीय माहौल में निवेशकों का यह समर्थन उस मार्ग के संबंध में विश्वास को दर्शाता है, जिसे कंपनी ने पिछले वर्षों में लाभ वृद्धि की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए अपनाया है। अलबत्ता कंपनी का मूल्यांकन कथित तौर पर साल 2022 के अपने शीर्ष स्तर से 60 प्रतिशत तक कम होकर दो अरब डॉलर रह गया है, जब यह पांच अरब डॉलर था।

चूंकि कंपनी लाभ की दिशा में बढ़ रही है, इसलिए उसने संगठन व्यापी ईसॉप बोनस कार्यक्रम का ऐलान किया है, जो उसके सभी मौजूदा कर्मचारियों के लिए ईसॉप स्वामित्व को दोगुना कर देगा। इस कदम का उद्देश्य प्रमुख प्रतिभाओं को कंपनी में बनाए रखना और कंपनी को आर्थिक रूप से बेहतर स्थिति में लाने के लिए उन्हें पुरस्कृत करना है।

First Published - April 15, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट