कंपनियां

Semiconductor Plant: केन्स का 3,307 करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर प्लांट मंजूर

इस प्लांट में असेम्बली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) की इकाई होगी। इस प्लांट में कुल 3,307 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- September 02, 2024 | 10:21 PM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को गुजरात के साणंद में केन्स टेक्नॉलजी के प्लांट को मंजूरी दी। यह भारत की मंजूरी प्राप्त पांचवीं सेमीकंडक्टर सुविधा है। इस प्लांट में असेम्बली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) की इकाई होगी। इस प्लांट में कुल 3,307 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

इसकी दैनिक क्षमता 63 लाख चिप की होगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल के फैसलों की मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, ‘मंत्रिमंडल ने आज केन्स टेक्नॉलजी के प्लांट को मंजूरी दे दी है। इसकी क्षमता रोजाना 63 लाख चिप बनाने की होगी।

यह बड़ा प्लांट 46 एकड़ में बनेगा। इसका उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। इस प्लांट में बनने वाले चिप जिस उद्योग में इस्तेमाल होंगे.. उन उद्योगों ने चिप की बुकिंग कर दी है।’ इस प्लांट में बनने वाले ज्यादातर चिप का इस्तेमाल रेलगाड़ियों, वाहनों और घरेलू सामान के ऊर्जा से संबंधित उपकरणों में होंगे।

First Published : September 2, 2024 | 10:21 PM IST