पिछले सप्ताह में कैफे शृंखला स्टारबक्स और मल्टीप्लेक्स परिचालक आईनॉक्स ने विभिन्न शहरों में एक साथ ही तीन परिसंपत्तियों की शुरुआत की है। आने वाले महीनों के दौरान उनकी योजना और अधिक परिसंपत्तियों की शुरुआत करने की है तथा मैकडॉनल्ड्ïस, बर्गर किंग, यम ब्रांड्स और पीवीआर जैसी उनकी प्रतिस्पद्र्धी भी ऐसा ही करने वाली हैं। चूंकि देश अपने टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत कर रहा है, इसलिए कंपनियों द्वारा अपनी विस्तार योजनाओं पर काम करने की वजह से घर से बाहर खुदरा और मनोरंजन क्षेत्र में शुरुआत होने के संकेत मिल रहे हैं। खुदरा विशेषज्ञों ने कहा कि लॉकडाउन हटाए जाने के बाद संगठित कंपनियां सबसे बडी लाभार्थी रही हैं। अब वे जल्दी से बाजार के अवसरों को भुनाना चाहती हैं।
टेक्नोपैक के चेयरमैन अरविंद सिंघल ने कहा कि उपभोक्ता विश्वास धीरे-धीरे बढ़ रहा है। संगठित ब्रांडों की मांग अधिक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि रियल एस्टेट अब महंगी नहीं है, कंपनियां इस प्रवृत्ति का लाभ उठाना चाहती हैं। पिछले महीने पीवीआर के बोर्ड ने 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका उपयोग नई परिसंपत्ति स्थापित करने के लिए किया जाएगा। पीवीआर ने राइट्स इश्यू के जरिये भी अगस्त में 300 करोड़ रुपये जुटाए थे।
एलारा कैपिटल के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) करण तौरानी ने कहा कि सिनेमा भारत जैसे देशों में बाहर जाने और मेलजोल वाला चलन बना हुआ है। इसलिए घर के बाहर मनोरंजन के लिए कुछ निकट भविष्य कीचुनौतियों के बावजूद दीर्घकालिक परिदृश्य बरकरार है। देश के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स परिचालक पीवीआर ने हाल ही में कहा है कि उसने दिसंबर तिमाही में अपना घाटा कम कर लिया है और फिल्म प्रदर्शन बाजार सुधार के संकेत दे रहा है। भारत और श्रीलंका में पीवीआर की 176 परिसंपत्तियों में 845 स्क्रीन हैं। निर्माताओं द्वारा बड़ी फिल्में लाने से भारत में क्षेत्रीय फिल्म बाजार का इजाफा हो रहा है। सूर्यवंशी की शुरुआत से हिंदी फिल्म बाजार में मार्च-अप्रैल से जोर पकडऩे की उम्मीद है।
देश के दूसरे सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स परिचालक आइनॉक्स लेजर के मुख्य कार्याधिकारी आलोक टंडन ने कहा कि वर्ष 2021 उम्मीदों वाला साल रहेगा। 11 स्क्रीनों के साथ हमारी तीन परिसंपत्तियां का समावेशन विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बाजार पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने कहा कि आइनोक्स के पास 150 परिसंपत्तियों में अब 637 स्क्रीन हैं।
कई क्षेत्रों में अधिक आवृत्ति वाले संकेतक पहले ही कारोबार में सुधार की ओर इशारा कर रहे हैं। टाटा स्टारबक्स के मुख्य कार्याधिकारी नवीन गुरनानी ने कहा कि वर्ष 2021 में खुदरा बाजार के लिए उम्मीद है। स्टारबक्स के पास 15 शहरों में 200 से अधिक स्टोर हैं और इस साल इस संख्या में काफी इजाफा किए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि हालांकि वर्ष 2020 अभूतपूर्व रहा है, लेकिन हम विकास योजनाओं की राह पर बने रहने में कामयाब रहे हैं। हम यह साल सकारात्मक रूप से शुरू करने की खुशी हैं। बर्गर किंग इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी राजीव वर्मन ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के कारण लोग खान-पान के दौरान और अधिक स्वच्छ वातावरण चाहेंगे। हमारे जैसी संगठित कंपनियों को फायदा होगा। बर्गर किंग की योजना दिसंबर 2026 तक भारत में 700 रेस्तरां खोलने की है। फिलहाल इसके 268 रेस्तरां हैं।
