देश की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का शुद्घ मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15 फीसदी की गिरावट आई है। तेल कारोबार में नरमी से कंपनी का मुनाफा घटा है। सितंबर तिमाही में रिलायंस का शुद्घ मुनाफा 9,567 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान तिमाही में मुनाफा 11,262 करोड़ रुरहा था।
आलोच्य तिमाही में रिलांयस की आय भी पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में रिलांयस की आय 1.56 लाख करोड़ रुपये रही थी। रिलायंस जियो का मुनाफा दूसरी तिमाही में करीब तीन गुना बढ़कर 2,844 करोड़ रुपये रहा।