रियल एस्टेट

2-3 अरब डॉलर का है सीनियर लिविंग हाउसिंग मार्केट, 2030 तक हो जाएगा 7.7 अरब डॉलर

आशियाना हाउसिंग ने कहा कि कंपनी की भिवाड़ी, चेन्नई, जयपुर, पुणे में 9 परियोजनाएं चल रही हैं और अब बेंगलूरु और मुंबई में विस्तार करने की योजना है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- August 05, 2025 | 7:58 PM IST

रियल एस्टेट सूचीबद्ध कंपनी आशियाना हाउसिंग लिमिटेड सीनियर लिविंग हाउसिंग पर भी जोर दे रही है। कंपनी ने इस साल सीनियर सिटीजन के लिए आवासीय परियोजनाओं पर निवेश की योजना बनाई है। जिसके तहत कंपनी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलूरु के रियल्टी बाजार में जमीन खरीदने जा रही है।

आशियाना हाउसिंग लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने बताया कि कंपनी सीनियर लिविंग हाउसिंग के अपने कारोबार को विस्तार दे रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान सीनियर लिविंग हाउसिंग पर 213 करोड़ रुपये निवेश किया था और 382 करोड़ रुपये की बिक्री की थी। इस वित्त वर्ष कंपनी ने 425 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। इस राशि से कंपनी 5 जगह सीनियर लिविंग हाउसिंग के जमीन खरीदेगी। कंपनी की पलवेल, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली-एनसीआर में जमीन खरीदने की योजना है। कंपनी ने इस साल सीनियर लिविंग सेगमेंट में 450 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है।

आशियाना हाउसिंग लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक ने कहा कि कंपनी की भिवाड़ी, चेन्नई, जयपुर, पुणे में 9 परियोजनाएं चल रही हैं और अब बेंगलूरु और मुंबई में विस्तार करने की योजना है। कंपनी पिछले साल 5.38 लाख वर्ग फुट में सीनियर लिविंग के लिए हाउसिंग परियोजनाओं का निर्माण कर चुकी है और इस साल 5.71 लाख वर्ग फुट में निर्माण करने की योजना है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष करीब 19,00 करोड़ रुपये की कुल बिक्री की, जो इस वित्त वर्ष बढ़कर करीब 2,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। सीनियर लिविंग हाउसिंग का मार्केट बढ़ रहा है। इस मार्केट में आगे काफी संभावनाएं हैं।

संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल और एसोसिएशन ऑफ सीनियर लिविंग इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2024 में सीनियर सिटीजन की संख्या 15.67 करोड़ थी, 2050 तक यह संख्या बढ़कर 34.60 करोड़ होने का अनुमान है। कॉलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस समय सीनियर लिविंग हाउसिंग सेक्टर का मार्केट 2 से 3 अरब डॉलर का है, जिसके 2030 तक बढ़कर 7.7 अरब डॉलर होने की संभावना है।

First Published : August 5, 2025 | 7:52 PM IST