हैदराबाद के छठे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट सत्यम के पूर्व अध्यक्ष एस. रामलिंग राजू और उनके भाई रामा राजू की जमानत याचिका की सुनवाई शुक्रवार करेंगे।
बचाव पक्ष के वकील के समय पर अदालत नहीं पहुंच पाए। हालांकि सत्यम के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वाडलामणि श्रीनिवास के वकील नलिनि कुमार ने यह कहते हुए अपनी दलील खत्म की कि यदि उनके मुवक्किल को जमानत दे दी गई, तो वे जांच एजेंसियों के साथ हमेशा सहयोग करेंगे। श्रीनिवास राजू बंधुओं के साथ पिछले महीने से न्यायिक हिरासत में हैं।
वेतन के लिए इंतजार
संकटग्रस्त आईटी कंपनी सत्यम कंप्यूटर के कर्मचारियों को नए वेतन के लिए खातों के दोबारा लेखाजोखा पूरा होने तक इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी सूत्रों ने कहा कि वेतन में फेरबदल के लिए वित्तीय खातों का दोबारा लेखाजोखा जरूरी है, क्योंकि कंपनी के तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा नहीं की गई है।
