facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

PhonePe ने शुरू किया Secured loan देने वाला प्लेटफॉर्म

ग्राहक फोनपे ऐप (PhonePe App) पर छह प्रमुख श्रेणियों - म्युचुअल फंड, सोना, बाइक, कार, घर और संपत्ति के ऐवज में लोन और एज्यूकेशन लोन ले सकते हैं।

Last Updated- May 30, 2024 | 10:48 PM IST
PhonePe IPO

फोनपे (PhonePe) ने बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और अन्य फिनटेक फर्मों के साथ साझेदारी करके अपने प्लेटफॉर्म पर जमानती ऋण देने वाली योजना पेश की है।

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फोनपे ने आज कहा कि उसके 53.5 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं और उसका इरादा सुरक्षित ऋण श्रेणी में ‘दमदार और बाधारहित उपयोगकर्ता अनुभव’ तैयार करना है।

ग्राहक फोनपे ऐप (PhonePe App) पर छह प्रमुख श्रेणियों – म्युचुअल फंड, सोना, बाइक, कार, घर और संपत्ति के ऐवज में ऋण और शिक्षा ऋण ले सकते हैं।

फोनपे लेंडिंग के मुख्य कार्य अधिकारी हेमंत गाला ने कहा, ‘इससे हमें देश भर में ऋणदाताओं और अपने लाखों ग्राहकों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ने का अवसर मिलेगा।’

उन्होंने कहा कि ऋणदाता जमानती ऋण के लिए डिजिटलीकरण में भारी निवेश कर रहे हैं और ग्राहक तेजी से डिजिटलीकरण अपना रहे हैं।

फोनपे ने सुरक्षित ऋण (Secured Loan) देने के लिए टाटा कैपिटल, एलऐंडटी फाइनैंस, हीरो फिनकॉर्प, मुथूट फिनकॉर्प, डीएमआई हाउसिंग फाइनैंस, होम फर्स्ट फाइनैंस, रुपी, वोल्ट मनी और ग्रैडराइट के साथ साझेदारी की है। आने वाले सप्ताहों में और अधिक ऋणदाता जोड़े जाएंगे। इस प्लेटफॉर्म में 15 सक्रिय भागीदार हैं और अगली तिमाही तक इसे बढ़ाकर 25 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

उपयोगकर्ता अपनी फोनपे ऐप पर मौजूदा ‘लोन’ अनुभाग के तहत इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, अपनी मनचाही श्रेणी का चयन कर सकते हैं और ऋणदाताओं की सूची में से इसे चुन सकते हैं।

ऋण आवेदन का यह सफर फोन पे में शुरू होता है, जिससे कई ऐप्लिकेशन तक पहुंचने की जरूरत खत्म हो जाती है और उपयोगकर्ता के लिए प्रक्रिया सरल हो जाती है।

First Published - May 30, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट