किशोर बियाणी के फ्यूचर समूह की रिटेल शृंखला पैंटालून की खुदरा बिक्री में चार साल में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है। ग्राहकों का खरीदारी के प्रति घटता रुझान और मौजूदा अनिश्चित आर्थिक माहौल की वजह से ऐसा हुआ है।
दिसंबर महीने में वैल्यू रिटेल स्टोर पर 4 फीसदी गिरावट दिखाती है कि बिग बाजार और फूड बाजार की बिक्री भी गिरावट हुई है। यह गिरावट इस बात की ओर इशारा कर रही है कि ग्राहक उन वस्तुओं की खरीदारी नहीं कर रहा है, जिनकी आम जिंदगी में कम जरूरत होती है।
खुदरा उद्योग के विश्लेषण के लिए कुछ स्टोरों के आंकड़ों का सहारा लिया गया है। इन आंकड़ों के जरिये सालाना आधार पर हुई बिक्री की तुलना की जाती है।
इसी आधार पर निवेशकों और विशेषज्ञों को खुदरा बिक्री में हो रहे परिवर्तन को जानने में आसानी होती है। इसी आधार पर ग्राहकों की भावनाओं का भी पता लगाया जाता है।
ये आंकड़े निवेशकों को यह निर्धारित करने में मदद करती है कि किस नई सामग्री की बिक्री बढ़ी है और किन सामग्रियों से संबंधित स्टोर खोले जा सकते हैं। ये आंकड़े रिटेल कंपनियां मासिक आधार पर जारी करती है।
पैंटालून रिटेल के प्रबंध निदेशक किशोर बियाणी कहते हैं, ‘मौजूदा हालात उम्मीद के परे हैं और हमलोग इन आंकड़ों को देख कर हैरान हैं। जनवरी में हमारी बिक्री दहाई अंक में पहुंच जाएगी।’ इनके कुछ स्टोरों पर जनवरी के शुरूआती दिनों में बिक्री में 18 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
फूड बाजार, बिग बाजार, पैंटालून, सेंट्रल, ई-जोन और होम टाउन फॉर्मेट फ्यूचर समूह की ही अन्य रिटेल कंपनियां हैं। लाइफ स्टाइल से जुड़ी रिटेल इकाइयों की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि घरेलू खुदरा बिक्री में 10 फीसदी की कमी आई है।
ये आंकड़े पैंटालून रिटेल की ओर से जारी किए गए हैं। बियाणी कहते हैं, ‘हमने फैशन, फूड और मकर्डाइज क्षेत्र में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। हालांकि कुछ स्टोरों पर मोबाइल हैंडसेट, इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की बिक्री में धीमापन देखा गया है।’
लाइफ स्टाइल में ज्यादा कीमतों वाली चीजों की बिक्री पर भी असर पड़ा है। इन स्टोरों पर अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की बिक्री अच्छी नहीं रही है। दिसंबर में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या भी कम रही, जिस वजह से इस महीने में बिक्री अच्छी नहीं रही।
विशेषज्ञ बिक्री में आई इस अचानक गिरावट से हैरान हैं। टेक्नोपार्क के प्रमुख कंसल्टेंट पुरेंदु कुमार कहते हैं, ‘मैंने महंगी खुदरा वस्तुओं की बिक्री में कमी होने का अंदाजा भी नहीं लगाया था। दरअसल मौजूदा अर्थव्यवस्था में अनिश्चतता के माहौल की वजह से ऐसा हो रहा है।’ बियाणी बताते हैं कि निजी लेबलों की बिक्री अच्छी रही है और लाइफ स्टाइल की बिक्री जनवरी में भी अच्छी रहेगी।
बिक्री में हुई कमी और अनिश्चित भविष्य की वजह से पैंटालून रिटेल की इस साल की विस्तार परियोजनाओं में देरी हुई है। पैंटालून ने दिसंबर में मात्र 1 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल का विस्तार किया है, जो कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 8 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल विस्तार से काफी कम है।