निसान लाएगी दुर्घटना से बचाने वाली कार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:05 PM IST

जापान की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स जल्द ही बाजार में ऐसी कार उतारेगी, जो सड़क पर दुघर्टनाओं की आशंकाओं को कम से कम करने में मदद करेगी।


कंपनी ने इस कार में सेंसर्स की एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिसमें ड्राइवर जब ब्रेक और एक्सीलेरेटर का पेडल जरूरत से ज्यादा दबाएगा तो पेडल मेटल से टकराने के बजाय खुद-ब-खुद ही वापस आ जाएगा।

कंपनी ने अतिरिक्त सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस एक टेस्ट मॉडल भी तैयार कर लिया है, जिससे वाहन में दुर्घटना की आशंका काफी कम हो जाएगी। इस सप्ताह निसान की ओर से पेश इस कार की ये खूबियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी की छवि को और बेहतर बनाएंगी।

कंपनी ने कहा कि उसके टकराने से बचाने वाली प्रोटोटाइप में कार के पीछे और साइड  में सेंसर्स लगे हैं जो दुर्घटना की आशंका होने पर अलार्म बजा देंगे जिससे ड्राइवर उसी समय सतर्क हो जाएगा और सड़क पर कार दौड़ाते समय भिड़ंत से बचने में मदद मिलेगी।

First Published : August 6, 2008 | 12:08 AM IST