कंपनियां

नेस्प्रेस्सो भारत में स्टोर बढ़ाने को तैयार

भारत में घर के बाहर कॉफी का बाजार साल 2028 तक 15 से 20 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ 2.6 अरब डॉलर से लेकर 3.2 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- March 06, 2025 | 10:41 PM IST

नेस्ले की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नेस्प्रेस्सो ने दिल्ली के सलेक्ट सिटीवॉक में भारत का अपना पहला बुटीक-एक्सपीरियंस स्टोर शुरू किया है। कंपनी भारत में और अधिक रिटेल स्टोर खोलने पर विचार करेगी। नेस्प्रेस्सो के मुख्य कार्य अधिकारी फिलिप नवरातिल ने बताया कि कंपनी भारत में बढ़ती कॉफी संस्कृति का लाभ उठाने की कोशिश कर रही है क्योंकि देश की युवा पीढ़ी की कॉफी में दिलचस्पी बढ़ रही है।
नवरातिल ने कहा, ‘कॉफी खपत के इस बढ़ते रुझान और भारत में इसके बढ़ते बाजार में उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने का यह सही समय है।’ नेस्प्रेस्सो कॉफी मशीन और कॉफी पॉड बनाती है, जिन्हें सीधे उपभोक्ताओं और कारोबारों को बेचा जाता है।

रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की दिसंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में घर के बाहर कॉफी का बाजार साल 2028 तक 15 से 20 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ 2.6 अरब डॉलर से लेकर 3.2 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इससे उपभोक्ताओं को नेस्प्रेस्सो की सीधी खुदरा बिक्री के आकर्षक अवसर हैं। साथ ही उसकी बिजनेस टु बिजनेस (बी2बी) बिक्री के लिए भी यह तैयार बाजार है। नेस्ले इंडिया ने हाल में कहा कि निरंतर प्रीमियमीकरण का रुझान उसे 7,500 करोड़ रुपये का अवसर मुहैया कराता है। साथ ही उसने कहा कि उसके प्रीमियम पोर्टफोलियो ने साल 2015 से 16 प्रतिशत की सीएजीआर दर्ज की है।

नवरातिल ने और ज्यादा शहरों में विस्तार के बारे में कहा, ‘अपने सभी बड़े बाजारों में हम बड़े महानगरों में पहुंचते हैं। इसलिए भारत में केवल नई दिल्ली ही नहीं, बल्कि और भी ज्यादा अवसर हैं। यह इस बात पर भी काफी निर्भर करेगा कि ऑफलाइन के मुकाबले कारोबार का कितना हिस्सा ऑनलाइन है। हमारे पास ऐसे बाजार हैं जहां लोग खरीदारी पसंद करते हैं और ऐसे दूसरे बाजार हैं जहां हमारा ऑनलाइन कारोबार है, जो हमारे पास यहां भी है।’

First Published : March 6, 2025 | 10:23 PM IST