मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने कहा कि उसके दो प्रवर्तकों ने कंपनी की 12.38 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी है।
बीएसई को सूचित किया गया है कि प्रवर्तक मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने 12.38 प्रतिशत हिस्सेदारी ऋण सुविधा के लिए गिरवी रखी है। इसमें कहा गया है कि दोनों प्रवर्तकों की कंपनी की कुल चुकता पूंजी में 69.08 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
एस्काट्र्स के शेयर भी गिरवी : वाहन उपकरण बनाने वाली एस्काट्र्स लिमिटेड ने कहा है कि उसके प्रवर्तकों ने कंपनी की 21.56 प्रतिशत हिस्सेदारी ऋणदाताओं के पास गिरवी रखी है।
कंपनी ने एनएसई को सूचित किया है कि एस्काट्र्स फाइनैंस ऐंड इन्वेस्टमेंट्स, एस्काट्र्स फाइनैंस इन्वेस्टमेंट्स ऐंड लीजिंग और एएए पोर्टफोलियोज ने 1.95 करोड़ इक्विटी शेयर गिरवी रखे हैं।
रिलायंस कैपिटल के शेयर भी गिरवी : अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कैपिटल ने कहा कि उसके एक प्रवर्तक ने ऋणदाताओं के पास अपनी 4.03 फीसदी हिस्सेदारी को गिरवी रखा है।
कंपनी ने बताया कि उसके प्रवर्तक ने 98. 93 लाख शेयरों को गिरवी रखा है, जो उसकी 4.03 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। दिसंबर की तिमाही में रिलायंस कैपिटल में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 53.49 फीसदी थी, जबकि इसमें एएए इंटरप्राइजेज की 51.45 फीसदी की थी।