लार्सन ऐंड टुब्रो (ओमान) को कुल मिलाकर 1198 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके तहत एशियन बीच गेम्स के लिए होटल और अपार्टमेंट, एक मस्जिद का निर्माण और भूमिगत तार बिछाने का काम शामिल है।
दूसरे एशियन बीच खेल कॉम्प्लेक्स का निर्माण ओमान पर्यटन विकास कंपनी द्वारा किया जा रहा है। यह ओमान पर्यटन विभाग की सहयोगी कंपनी है।
इस परियोजना के तहत सामुद्रिक अपार्टमेंट भवन, खेल के लिए प्रशासनिक भवन और एक एथलीट ग्राम का निर्माण भी शामिल है।
इन सारी परियोजनाओं को दो साल से कम अवधि में पूरा करना है। लार्सन ऐंड टुब्रो (ओमान), लार्सन ऐंड टुब्रो और जुबेर कॉरपोरेशन का संयुक्त उपक्रम है।
