कंपनियां

L&T को अंडरग्राउंड रोड प्रोजेक्ट के लिए 7,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, परियोजना के काम के दायरे में टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) का इस्तेमाल करके जुड़वां सड़क सुरंगों का डिजाइन तथा निर्माण शामिल है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 29, 2023 | 3:23 PM IST

इंजीनियरिंग व निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को भूमिगत सड़क सुरंग के डिजाइन तथा निर्माण के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है।

यह अनुबंध मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) से एलएंडटी के भारी नागरिक अवसंरचना व्यवसाय को मिला।

यह भी पढ़े : Ashok Leyland को गुजरात राज्य ट्रांसपोर्टर से 1,282 डीजल बसों का मिला ऑर्डर

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, परियोजना के काम के दायरे में टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) का इस्तेमाल करके जुड़वां सड़क सुरंगों का डिजाइन तथा निर्माण शामिल है। इस परियोजना के 54 महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

First Published : September 29, 2023 | 3:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)