जापान की चौथी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी भारत आ रही है।
उसने बजाज ऑटो लिमिटेड के साथ मिलकर अगले साल भारत में मोटरसाइकिलों के निर्माण की योजना बनाई है। कंपनी ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता बजाज के साथ तकनीकी भागीदारी की है।
इस गठजोड़ से निंजा रेसिंग बाइक निर्माता कावासाकी हेवी को होंडा मोटर कंपनी के दबदबे वाले विश्व के दूसरे सबसे बड़े इस दुपहिया बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। भारत में कावासाकी हेवी का प्रवेश उस वक्त हुआ है जब उत्तरी अमेरिका में इसकी बिक्री में गिरावट देखी जा रही है।
कावासाकी हेवी के प्रवक्ता कात्सूहिरो सैतो ने बताया कि कंपनी कावासाकी-ब्रांड की स्पोट्र्स बाइक के निर्माण के लिए पुणे में बजाज की उत्पादन इकाइयों का इस्तेमाल कर सकती है। ये स्पोट्र्स बाइक 150सीसी या इससे अधिक क्षमता के इंजन से लैस होंगी।
वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं की जा सकी है। कंपनी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टैंकरों, विमानों के कलपुर्जे आदि के निर्माण से भी जुड़ी हुई है।