कंपनियां

Jio, Airtel ने सितंबर में 48 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, VI के 7.5 लाख घटे

Airtel ने सितंबर में अपने मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 13.2 लाख की बढ़ोतरी की।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 20, 2023 | 4:37 PM IST

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने टेलीकॉम बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए सितंबर में 34.7 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। दूसरी ओर एयरटेल (Airtel) के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 13.2 लाख बढ़ी। बाजार नियामक ट्राई (TRAI) ने अपने मासिक आंकड़ों में यह जानकारी दी।

VI का यूजर्स बेस 22.75 करोड़ रह गया

वोडाफोन आइडिया (VIL) ने सितंबर में 7.5 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए, जिससे उसके वायरलेस ग्राहकों की संख्या घटकर 22.75 करोड़ रह गई।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो को सितंबर में 34.75 लाख वायरलेस ग्राहक मिले और उसका यूजर्स बेस बढ़कर 44.92 करोड़ हो गया।

भारती एयरटेल ने सितंबर में अपने मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 13.2 लाख की बढ़ोतरी की। इसके साथ कंपनी के कुल वायरलेस ग्राहक बढ़कर 37.77 करोड़ हो गए।

First Published : December 20, 2023 | 4:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)