विविध क्षेत्र में कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी देश में करीब 11,000 करोड़ रुपये के चॉकलेट बाजार में उल्लेखनीय हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है। इसी क्रम में कंपनी ने इस त्योहारी सीजन के लिए इस श्रेणी में एक दर्जन से अधिक नए उत्पादों को लॉन्च किया है। कंपनी चॉकलेट की पूरी श्रेणी में अपनी मौजूदगी दर्ज करने की योजना बना रही है ताकि ग्राहकों को एक अलग अनुभव दिया जा सके। इस श्रेणी में चॉकलेट के अलावा वैफर्स, चॉकलेट कुकीज और स्प्रेड्स शामिल हैं। सिगरेट से लेकर बिस्कुट तक बनाने वाली कंपनी इस कारोबार को जल्द से जल्द लाभप्रद बनाने की योजना बना रही है। फिलहाल कंपनी के कुल राजस्व में इसका योगदान काफी कम है।
आईटीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी (चॉकलेट, कॉन्फेक्शनरी, कॉफी एवं नई श्रेणी- फूड प्रभाग) अनुज रुस्तगी ने कहा, ‘भारतीय चॉकलेट की खपत बढ़ रही है। इससे आईटीसी के खाद्य एवं एफएमसीजी कारोबार के राजस्व एवं मुनाफे में तेजी से वृद्धि होगी। वर्तमान में यह हमारे कारोबार का बहुत छोटा हिस्सा है।’
