facebookmetapixel
भारत का रियल एस्टेट मार्केट 2047 तक होगा 20 गुना बड़ा, टियर-2 और 3 शहर बनेंगे नए ग्रोथ हबDelhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसा

कमाई में भी स्लमडॉग बनी मिलियनेयर

Last Updated- December 10, 2022 | 7:07 PM IST

एक पल के लिए आपको यह लग सकता है कि स्लमडॉग की कहानी बहुत ही सरल है, जिसमें मुंबई की एक क्रूर दुनिया में जीने की कोशिश कर रहे लोगों को दिखाया गया है।
लेकिन जिस तरह से इस फिल्म ने पूरी दुनिया भर में अपना परचम लहराया है, वह काबिले गौर है। जिस तरह पिछले महीने यानी 23 फरवरी को आयोजित ऑस्कर समारोह के दौरान स्लमडॉग मिलियनेयर ने ढेरों पुरस्कार अपनी झोली में डाले, उसके बाद मानो जंगल में लगी आग की तरह दुनिया भर में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।
ऑस्कर पुरस्कार जीतने के बाद इस फिल्म को बहुत फायदा मिला है और इसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई की है। पूरी दुनिया भर में इस फिल्म ने 20 करोड़ डॉलर यानी 1,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई की है।
यह फिल्म लैटिन अमेरिका (अर्जेंटीना, मेक्सिको और चिली), ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तथा यूरोप (फ्रांस, पुर्तगाल, स्पेन और स्विटजरलैंड) में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली टॉप रैंक की फिल्म बन गई है। यहां तक कि यह रूस में भी पीछे नहीं रही और वहां भी इसने अच्छी कमाई की है। ब्रिटेन में तो यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
मालूम हो कि स्लमडॉग मिलियनेयर के निदेशक डैनी बॉयल और अभिनेता देव पटेल ब्रिटेन से ही हैं। इस फिल्म ने ब्रिटेन के बॉक्स ऑफिस में 3.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी 185 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म निर्माता इस फिल्म को बड़े पर्दे पर दिखाने के बजाए इसकी डीवीडी रिलीज करने वाले थे लेकिन निर्माताओं ने इस फिल्म को बनाने के लिए जितना निवेश किया है, उससे 13 गुना अधिक की कमाई वह कर चुके हैं। स्लमडॉग मिलियनेयर को बनाने में फिल्म निर्माता को 1.5 करोड़ डॉलर यानी 75 करोड़ रुपये लगे थे।
फॉक्स स्टार स्टूडियो इंडिया के वितरण, विपणन और सिंडिकेशन अध्यक्ष विवेक कृष्णानी ने बताया, ‘इस फिल्म को ऑस्कर से सम्मानित किए जाने के बाद दुनिया भर में इस फिल्म की मांग और अधिक बढ़ गई है। यही नहीं भारत में भी इस फिल्म की मांग में इजाफा हुआ है।
इसमें कोई शक नहीं कि ऑस्कर ने इस फिल्म के लिए और कई दरवाजे खोल दिए हैं।’ भारत में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म निर्माता प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया, ‘निस्संदेह इस फिल्म ने पूरी दुनिया भर में अपना परचम लहराया है और साथ ही अच्छी कमाई भी की है। इस फिल्म को विश्व पटल पर बहुत सराहना मिली है। यह फिल्म सिर्फ धारावी ही नहीं बल्कि ब्राजील, अर्जेंटीना, पूर्वी यूरोपीय देशों या फिर बांग्लादेश के स्लम क्षेत्रों से भी काफी जुड़ी हुई प्रतीत होती है।’
अगर रोजाना आंकड़ों के हिसाब से इस फिल्म को देखें तो स्लमडॉग मिलियनेयर इस 3 मार्च को अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
निस्संदेह ऑस्कर मिलने के बाद यह फिल्म 1 मार्च 2009 को खत्म हुए अंतिम सप्ताह में पांचवें पायदान से तीसरे पायदान पर पहुंच गई थी। इस फिल्म ने अमेरिका में 11.6 करोड़ डॉलर यानी 580 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह अमेरिकी में सबसे अधिक कमाई करने वाली सातवीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

First Published - March 6, 2009 | 1:50 PM IST

संबंधित पोस्ट