facebookmetapixel
Maharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नई स्कीम में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठा

‘सिंह’ तो बनेगा अब बॉक्स ऑफिस का भी ‘किंग’

Last Updated- December 07, 2022 | 4:06 PM IST

बॉलीवुड में इस साल सबसे ज्यादा प्रिंट के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ से बॉक्स ऑफिस पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की उम्मीद लगा रहा है।


‘खतरों के खिलाड़ी’ अक्षय की इस फिल्म को भारत में 1050 प्रिंट के साथ रिलीज किया गया है और फिल्म पंडित मान रहे हैं कि रिलीज के पहले हफ्ते में ही यह फिल्म 40 करोड़ रुपये बटोर लेगी। अगर ऐसा हो जाता है, तो पहले हफ्ते की कमाई के हिसाब से यह साल की सबसे कामयाब फिल्म होगी।

अगर रविवार तक टिकटों की एडवांस बुकिंग को शामिल कर लें, तो पहले तीन दिनों में ही ‘सिंह इज किंग’ की झोली में 25 से 30 करोड़ रुपये आ चुके हैं। शुरुआती कमाई के मामले में यह फिल्म साल की दूसरी हिट फिल्मों को काफी पीछे छोड़ सकती है, जिनमें ‘रेस’, ‘जोधा अकबर’ और ‘जाने तू या जाने ना’ शामिल हैं।

पीवीआर सिनेमाज के मुख्य मार्केटिंग हेड गौतम दत्ता कहते हैं, ‘सिंह इज किंग को तो दर्शकों का अद्भुत प्यार मिल रहा है। शनिवार और रविवार के शो के लिए तो शुक्रवार को ही टिकट बिक चुके थे।’ पीवीआर को शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिनों में ही 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो रही है।

सैफ अली खान और बिपाशा बसु की फिल्म ‘रेस’ रिलीज होने पर इस मल्टीप्लेक्स को पहले तीन दिन में टिकट की बिक्री से 2.5 करोड़ रुपये मिले थे। ‘जोधा अकबर’ और ‘जाने तू या जाने ना’ ने पीवीआर को पहले तीन दिन में क्रमश: 2.4 करोड़ रुपये और 2.15 करोड़ रुपये कमाकर दिए थे।

पीवीआर ही नहीं मल्टीप्लेक्स की दूसरी शृंखलाएं भी इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित हैं। सिनेमैक्स इंडिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एवं प्रोग्रामिंग) देवांग संपत ने कहा, ‘हफ्ते के आखिरी दिनों में छुट्टियों के दौरान हमारे थिएटरों में तकरीबन 95 फीसद सीटें भरी हुई हैं। हमें उम्मीद है कि इससे 3 करोड़ रुपये की कमाई हो जाएगी।’

‘सिंह इज किंग’ को देश में 1400 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है। लेकिन कुछ मल्टीप्लेक्स में 75 से 80 फीसद सीटें ही भर पा रही हैं। आईनॉक्स लेशर के उपाध्यक्ष (प्रोग्रामिंग एवं वितरण) उत्पल आचार्य का कहना है, ‘दरअसल तमाम मल्टीप्लेक्स में ‘सिंह इज किंग’ के कई शो चल रहे हैं। यही वजह है कि दर्शकों की आमद हमारी उम्मीद से कम रही है। लेकिन इस फिल्म की शुरुआत तो काफी खुशगवार रही है ओर हमें उम्मीद है कि 70-75 फीसद सीटें भरी ही रहेंगी। यह दर्शकों के हर वर्ग का मनोरंजन करने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लंबी पारी खेलेगी।’

‘सिंह इज किंग’ के वितरण के वैश्विक अधिकार हासिल करने वाली कंपनी स्टूडियो 18 ने विदेश में इसके 300 प्रिंट रिलीज किए हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि यह फिल्म पहले हफ्ते में ही 40 करोड़ रुपये कमा लेगी।’ दिलचस्प है कि इस फिल्म को बनाने में ही 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

ऐडलैब्स फिल्म्स से इसके वितरण अधिकार खरीदने में स्टूडियो 18 ने 60 करोड़ रुपये खर्च किए थे। फिल्म जानकारों की मानें, तो ‘सिंह इज किंग’ पिछले साल की कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों मसलन ओम शांति ओम (पहले हफ्ते में 36 करोड़ रुपये) और धूम 2 (पहले हफ्ते में 34 करोड़ रुपये) को भी पछाड़ देगी।

First Published - August 11, 2008 | 2:19 AM IST

संबंधित पोस्ट