Categories: आईटी

खेलो चुनावी ओलंपिक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:26 PM IST

आम चुनाव के इस मौसम में संप्रग की ओर से घोषित प्रधानमंत्री पद के दावेदार मनमोहन सिंह, भाजपा के ‘प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग’ लालकृष्ण आडवाणी और बसपा सुप्रीमो मायावती जैसे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राजनीति के अखाड़े में तो एक दूसरे से दो-दो हाथ करते दिखते हैं।
लेकिन, क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये तीनों ‘राष्ट्रीय स्तर के ओलिंपिक खेलों’ में भी एक दूसरे से मुकाबला कर सकते हैं। खैर, असल जिंदगी में आपकी कल्पना भले ही हकीकत न बन पाए। लेकिन, हैदराबाद की एक गेमिंग कंपनी 7 सीज टेक्नोलॉजिज ने इसे एक कंप्यूटर गेम के जरिये जरूर हकीकत में तब्दील किया है।
अलग-अलग मोर्चों के ये उम्मीदवार इन कंप्यूटर गेम्स में आपको तैराकी, दौड़, 100 मीटर बाधा दौड़, भाला फेंक, ऊंची कूद और शॉट पुट जैसी स्पर्धाओं में एक दूसरे से लोहा लेते नजर आएंगे। 7 सीज के प्रबंध निदेशक एल मारुति शंकर कहते हैं, ‘इन गेम्स को पेश करने का मकसद लोगों की चुनावों में दिलचस्पी को बढ़ाना है। साथ ही गेम्स पसंद करने वालों का भी इसे मनोरंजन होगा।’
पांच लाख रुपये की लागत से तैयार ‘हू विन्स’, ‘वोट फन’, वोट ए लीडर और पॉलिटिकल वार नाम के इन गेम्स को तैयार करने में 3 महीनों का समय लगा है। ‘हू विन्स’ दो सीरिज वाला गेम है। ये  गेम्स 15 मार्च से कंपनी की वेबसाइट ‘ऑनलाइनरियलगेम्स डॉट कॉम’, सिफी के ‘एंटजिल डॉट कॉम’ के अलावा कई दूसरे गेमिंग पोर्टल्स पर उपलब्ध होंगे।
इस तरह के गेम्स को भारत में अपनी तरह की पहली पेशकश के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है। आप इन गेम्स में अपनी पसंद के किसी भी उम्मीदवार के साथ उतर सकते हैं और उसे जीत का दीदार करा सकते हैं। इन गेम्स में परसेंटेज बार भी है, जो एक तरह से एक्जिट पोल्स की तरह काम करता है।
शंकर कहते हैं, ‘हम लोगों तक उनकी भाषा में ही गेम्स पहुंचा रहे हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय और प्रवासी भारतीयों के बीच इन गेम्स को लोकप्रिय कराना है।’
प्रधानमंत्री पद के दावेदार करेंगे कंप्यूटर गेम्स में दो-दो हाथ
अपनी पसंद के उम्मीदवार के साथ खेलकर उसे जीत दिला सकते हैं आप
15 मार्च से उपलब्ध होंगे ये पांच गेम्स, एक्जिट पोल्स की भी है व्यवस्था
सूबे की राजनीति पर तैयार किया गेम, वह भी होगा 15 मार्च से उपलब्ध

First Published : March 10, 2009 | 2:43 PM IST