Categories: आईटी

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में बढ़ी पीसी की बिक्री

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:35 AM IST

बड़े और मझोले उद्यमों में पर्सनल कंप्यूटरों (पीसी), विशेषकर डेस्कटॉप की धीरे-धीरे मांग बढ़ने की वजह से भारत का पीसी बाजार 2008-09 की पहली छमाही में बढ़ता जा रहा है।
मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (एमएआईटी) ने वर्ष 2008-09 की पहली छमाही में कंप्यूटर बिक्री की पड़ताल की और यह कहा कि इस दौरान डेस्कटॉप, कंप्यूटर और नोटबुक की कुल 36.9 लाख इकाई बिकी है। इस तरह भारत में इस दौरान पीसी बिक्री में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इस दौरान 7.7 लाख नोटबुक की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान अवधि की बिक्री से 13 फीसदी अधिक है। एमएआईटी के कार्यकारी निदेशक विन्नी मेहता ने कहा, ‘2007-08 के दौरान डेस्कटॉप की बिक्री में सकारात्मक विकास देखा गया।
हालांकि घरेलू और छोटे उद्यमों में जितनी बिक्री का अनुमान था, उस हिसाब से मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में बिक्री कम रहा। पीसी की ज्यादातर खपत दूरसंचार, बैंकिंग, शिक्षा, बीपीओआईटी सेवाओं और राज्य और केंद्र सरकार द्वारा की गई ई-गवर्नेंस पहल में हुई।’

First Published : February 10, 2009 | 4:12 PM IST