Categories: आईटी

पेश है एसएमएस फ्रैंडली फोन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:42 PM IST

आपके हाथ में जल्द ही एक ऐसा फोन आने वाला है जो टच स्क्रीन, स्लाइड-आउट वाले आधुनिक कीपैड, दोहरे सिम फोन और यहां तक कि एक पारदर्शी फोन आदि सुविधाओं से लैस होगा।
यह फोन एलजी लेकर आने वाली है। आधुनिक और जबरदस्त सुविधाओं से लैस इस फोन को एलजी इसी साल पेश करेगी। केएस 360 मॉडल को लॉन्च करके एलजी काफी लंबे समय से चली आ रही मोबाइल दुनिया की परंपरागत प्रथा को खत्म कर देगी।
वास्तव में यह फोन मुख्य रूप से एसएमएस करने वाले ‘नशेबाजों’ को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन के शुरुआती स्तर पर स्लाइड-आउट वाले आधुनिक पैड की सुविधा मुहैया कराई गई है। यह एक गैर व्यावसायिक मोबाइन फोन है, जिसकी कीमत महज 11,500 रुपये रखी गई है।
जब आप इस फोन के कीपैड को बाहर निकालेंगे तो स्क्रीन पर टाइपिंग-फ्रैंडली लैंडस्कैप मोड स्वत: ही शुरू हो जाएगा। लिहाजा आप कीपैड को बाहर निकालने के साथ ही टाइपिंग करना शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एलजी के इस मॉडल में इंटरेक्टिव वॉलपेपर को देख सकेंगे। इस फोन के बैकग्राउंड का नाम लाइव स्क्वायर रखा गया है और इसमें कुछ चेहराविहीन चीजें पार्क के आसपास ध्यान केंद्रित करते नजर आएंगी।
शुरुआत में एक पल के लिए आपको लगेगा कि यह फालतू की चीज है। लेकिन वह बैकग्राउंड कितना अद्भुत है, उसके बारे आपको मेसेज या फोन करने के बाद ही पता चल पाएगा। इस फोन में इसके अलावा भी कई और विशेषताएं हैं। अभी तक आप जिस किसी भी नंबर से अनजान रहे थे, वह जाना-पहचाना हो जाएगा, अगर आप उससे बातचीत करते हैं।
ऐसा इसलिए है क्योंकि वह नंबर आपके अवतार फीचर में सेव हो जाएगा। इसी तरह, फोन की एक और विशेषता है कि आप नियमित जानने वालों के नंबर को फोन डिसप्ले पर एनिमेट कैरेक्टर सहेज सकते हैं। इसके अलावा, इस फोन की एक जबरदस्त खासियत इसकी ब्लूटूथ मैसेजिंग है।
ब्लूटूथ मेसेजिंग के जरिए आप बेफिक्री से मेसेज कर सकते हैं क्योंकि उन मेसेज के भुगतान करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आपको ब्लूटूथ द्वारा भेजे गए मेसेज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
चूंकि एलजी केएस 360 को खास तौर से मेसेज करने वालों के लिए ही बनाया गया है इसलिए इसकी विशेषताओं को भी काफी सरल रखा गया है। उदाहरण के लिए इस फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है  लेकिन इसमें फ्लैश की व्यवस्था नहीं है, इसमें कोई 3जी या फिर वाई-फाई की सुविधा भी नहीं दी गई है और इसकी ऑनबोर्ड मेमोरी सिर्फ 15 एमबी ही है।
इसमें उपभोक्ताओं को एसएमएस करने के लिए एक ‘शॉर्टकट की’ दी गई है। इस फोन का स्क्रीन डिसप्ले 2.4 इंच का है, जिस पर उपभोक्ता बड़े मजे से मेसेज लिख सकता है और भेज सकता है। अगर आप केएस360 में ओपेरा मिनी डॉउनलोड कर लेते हैं तो आप इस फोन के आधुनिक कीपैड का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
ओपेरा मिनी के डॉउनलोड के बाद आप फुल-साइज वेब पेज देख सकते हैं और आसानी से ऑन-बोर्ड जूम फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलजी कंपनी का एक और फोन है जिसका मॉडल नंबर केएम710 है। केएम710 मॉडल नंबर की कीमत 12,500 रुपये है। यह उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो म्यूजिक की दुनिया में डूब जाना चाहते हैं।
मार्क लेविनसन के नाम से जाने जाने वाले एलजी के इस फोन में स्क्रॉल व्हील की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही बहुउद्देशीय कार्यों को झटपट निपटाने और उपभोक्ता की सुविधा के लिए फोन के मध्य में टचपैड की व्यवस्था की गई है। इस फोन की कुछ बनावट ऐसी भी है, जिससे आपको परेशानी का समाना करना पड़ सकता है।
उदाहरण के लिए इस फोन के नीचे में लगे एमपी 3 बटन (टच सेंसेटिव) को ही ले लीजिए। फोन इस्तेमाल करने के दौरान जब आपकी उंगली उस बटन पर पड़ेगी तो एमपी3 स्वत: ही शुरू हो जाएगा। इस फोन की एक और खामी कॉल करने के दौरान उत्पन्न होती है।
मसलन, फोन पर बातचीत करने के दौरान टच सेंसिटिव कंट्रोल लॉक हो जाती है और इसके बाद आप होल्ड या फिर म्यूट जैसे बटन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। बातचीत के दौरान इन बटनों का इस्तेमाल करने के लिए आपको टच सेंसेटिव कंट्रोल लॉक को अनलॉक करना होगा।
भले ही इस फोन का कैमरा 3 मेगापिक्सल का हो लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद आपको शटर बंद करने की परेशानी से जूझना पड़ेगा। कुल मिलाकर कहें तो एलजी के इस फोन का निर्माण महज म्यूजिक प्लेयर्स को दरकिनार करने के लिए ही बनाया गया है।

First Published : March 20, 2009 | 2:39 PM IST