facebookmetapixel
2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!छिपे फॉरेक्स चार्ज से परेशान? विशेषज्ञ से समझें RBI के नए नियमों के बारे मेंGST सुधार और FDI का असर: बीमा क्षेत्र में फिर आएगी रफ्तार, FY27 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीदUpcoming IPOs: Jio, फ्लिपकार्ट, PhonePe से लेकर OYO तक; 2026 में इन बड़े नाम के आएंगे IPOMarket Outlook: नए साल से पहले बाजार की चाल तय करेंगे मैक्रो आंकड़े और वैश्विक संकेतBonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनसStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी बंटवारा, रिकॉर्ड-डेट पर सबकी नजरयूके एफटीए से अमेरिका टैरिफ विवाद तक: 2025 में भारत की ट्रेड पॉलिसी की तस्वीरMCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप डूबा, SBI सबसे बड़ा नुकसान उठाने वालीIncome Tax Refund: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR में छूटी जानकारी या गलत दावा? अब सही करने का आखिरी अवसर

फिल्म-टीवी कार्यक्रम भी घुमाते हैं सैलानियों को

Last Updated- December 10, 2022 | 9:20 PM IST

मंदी की परवाह किए बगैर क्या आप बेंगलुरु के पास रामनगरम में छुट्टियां बिताना पसंद करेंगे, जहां ‘शोले’ फिल्माई गई थी?
या फिर शिमला के वुडविल पैलेस, जहां ‘राज 2’ की शूटिंग हुई थी, के डरावने इलाके को देखना पसंद करेंगे? या फिर आप लुधियाना के पास स्थित एक अन्य ऐतिहासिक स्थल साहनीवाल फोर्ट का दौरा कर ‘रंग दे बसंती’ की याद को तरोताजा करना चाहेंगे?
‘रंग दे बसंती’ फिल्म की शूटिंग के बाद से इस किले को ‘आरडीबी फोर्ट’ के रूप में एक नई प्रसिद्धि मिली है और अब यहां इस फिल्म के प्रशंसकों के लिए सस्ते दाम पर विशेष यात्रा पैकेज की पेशकश की जा रही है।
मुंबई आने वाले पर्यटकों के लिए धारावी एक पसंदीदा गंतव्य बना हुआ है। इसका श्रेय ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की शानदार सफलता को दिया जा रहा है। विदेशी अखबारों और टूर ऑपरेटरों के मुताबिक रोजाना कम से कम 20-25 पर्यटक धारावी आ रहे हैं।
लगभग 20 आईआईटी छात्रों के एक समूह द्वारा चलाया जाने वाला नया ट्रैवल पोर्टल इंडियाहोटलरिव्यू डॉट कॉम कई तरह के नए बॉलीवुड पैकेज की पेशकश कर रहा है। इंडियाहोटलरिव्यू डॉट कॉम के पांच सह-संस्थापकों में से एक अंकित रस्तोगी ‘सेट जेटिंग’ की अवधारणा के बारे में बताते हैं कि ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और मलेशिया जैसे अन्य देश भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस अवधारणा का सहारा ले रहे हैं।
रस्तोगी बताते हैं, ‘सेट जेटिंग यूरोप और आस्ट्रेलिया में बेहद लोकप्रिय है। इसका मतलब है कि समृद्ध पर्यटक इससे काफी प्रभावित हुए हैं और वे उन स्थलों, रेस्तरांओं आदि का दौरा करना चाहते हैं जिन्हें फिल्मों या टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग के लिए इस्तेमाल में लाया गया है।’
हालांकि न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन और मलेशिया में पर्यटन अधिकारी बॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता को भुनाने में लगे हुए हैं, लेकिन स्वयं भारत में इस क्षेत्र की ओर अधिक ध्यान नहीं दिया गया है। अब पहली बार घरेलू यात्री ऐसे स्मार्ट पैकेजिंग से लाभान्वित हो रहे हैं।
रस्तोगी बताते हैं, ‘मुझे याद है कि जब मैं ऊटी गया था तो मेरे दिमाग पर छैया छैया गाना पूरी तरह हावी था। अब एक उद्यमी के तौर पर मैं प्रत्येक यात्री के दिमाग में गाने का जादू फिर से ताजा करना चाहता हूं।’
स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्म की अपार सफलता के बाद ऐसे सभी फिल्मी पैकेजों के प्रति लोगों की जिज्ञासा अब काफी बढ़ गई है। रस्तोगी कहते हैं कि ऐसे पैकेजों के बारे में पिछले दो महीनों से उनसे लगभग 15-20 पूछताछ रोजाना की जा रही हैं।
धारावी टूर (800 रुपये प्रति दिन) के अलावा पर्यटकों के लिए एल्लेपी के निकट कोल्लम टूर (1500 रुपये प्रति दिन) का पैकेज उपलब्ध है। एल्लेपी ऑस्कर विजेता रेसुल पूलकुट्टी के घर तक- जैसे पैकेज भी उपलब्ध हैं।
अन्य लोकप्रिय पैकेज में शामिल हैं – रंग दे बसंती टूर (लुधियाना, अमृतसर, जयपुर), जहां आप एक दीवार से पानी में कूदने का अनुभव पुन: ताजा कर सकते हैं। यह लुत्फ आप नाहरगढ़ फोर्ट में उठा सकते हैं। इसके अलावा इन लोकप्रिय पैकेज में जोधा अकबर टूर और कच्छ का लगान टूर भी शामिल हैं।
विदेशी पर्यटक अक्सर जोधा अकबर टूर को लेकर उत्सुक रहते हैं और वे मेहरानगढ़ फोर्ट और सिटी पैलेस का दौरा करते हैं। रस्तोगी के मुताबिक इन सब पैकेज की कीमतें काफी कम हैं। वह बताते हैं कि उनकी वेबसाइट पर्यटकों के बड़े वर्ग पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
कुछ महंगे पैकेजों में शामिल हैं मन्नार का सेवन माले बंगला। यह बंगला एक चाय बागान के अंदर स्थित है जहां अमिताभ बच्चन के अभिनय वाली फिल्म निशब्द फिल्माई गई थी। इस पैकेज की कीमत 7000 रुपये प्रति रात्रि है।
रस्तोगी का कहना है, ‘आईएचआर यानी इंडिया होटल रिव्यू की सामान्य नीति पैकेज में कम मार्जिन के साथ काम करना है। हम बॉलीवुड पैकेज में भी इसी सिद्धांत के साथ काम कर रहे हैं।’
हालांकि यह वेबसाइट सिर्फ फिल्म लोकेशनों को ध्यान में रख कर पैकेज मुहैया नहीं करा रही है। इसके प्रमोटर आगामी आईपीएल सत्र के लिए भी आईपीएल पैकेज को भी इसमें जोड़े जाने की योजना बना रहे हैं जिसमें टिकट और होटल में सस्ता प्रवास आदि शामिल होगा।

First Published - March 25, 2009 | 12:38 PM IST

संबंधित पोस्ट