facebookmetapixel
Zepto IPO: SEBI में गोपनीय ड्राफ्ट फाइल, ₹11,000 करोड़ जुटाने की तैयारीFake rabies vaccine row: IIL का बयान- रैबीज वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं, फर्जी बैच हटाया गयाDelhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पारअरावली की रक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, 29 दिसंबर को सुनवाईYearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्ट

ब्लू-रे प्लेयरों का तो कोई जवाब नहीं

Last Updated- December 10, 2022 | 9:46 PM IST

यह साल 2009 है और अब वह वक्त आ गया है कि हम दुनिया की वास्तविक 1080 पी (पिक्सल) फिल्मों को देखने के लिए खुद को अपग्रेड करें और किसी भरोसेमंद कंपनी के ब्लू-रे प्लेयर का दामन थामें। तो लीजिए आपके सामने पेश है कुछ गिनी-चुनी कंपनियों के  ब्लू-रे प्लेयर।
मैं यह दावे के साथ कह सकती हूं कि अगर आप एक बार ब्लू-रे प्लेयर का इस्तेमाल कर लें तो आप दोबारा प्रचलित डीवीडी की ओर मुड़ कर भी नहीं देखेंगे। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में सैमसंग एक विश्वसनीय नाम है।
सैमसंग ने बीडी-पी 1500 मॉडल नाम से एक ब्लू-रे प्लेयर को पेश किया है। इस ब्लू-रे प्लेयर से 1080 पिक्सल वीडियो रिजॉल्यूशन का आउटपुट होता है। इससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस प्लेयर की पिक्चर क्वालिटी कितनी दमदार होगी।
सैमसंग बीडी-पी 1500 के जरिए आप डीआईवीएक्स, एमपी 3, डब्ल्यूएमए या फिर जेपीईजी फाइल्स को बहुत ही आराम से चला सकते हैं। यह भी संभव है कि पहली नजर में यह प्लेयर आपको बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं लगे लेकिन यही इसकी खासियत भी है। इस ब्लू-रे प्लेयर में जितनी विशेषताएं हैं, इसका अंदाजा इसे देखकर नहीं बल्कि इस्तेमाल करने के बाद ही होगा।
अगर इस ब्लू-रे प्लेयर की वीडियो क्वालिटी की बात करें तो वह भी बेहद लाजवाब है। इस प्लेयर में एचडीएमआई (हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस) 1.3, कम्पोनेंट वीडियो और कम्पोजिट वीडियो आउटपुट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, इस प्लेयर का ऑडियो भी जबरदस्त है।
इस प्लेयर में एचडीएमआई के साथ-साथ ऑप्टिकल डिजिटल और स्टीरियो एनालॉग की सुविधा मुहैया कराई गई है। हालांकि सैमसंग बीडी-पी 1500 प्लेयर में कोएक्सियल डिजिटल ऑडियो आउटपुट और मल्टीचैनल एनालॉग ऑडियो आउट की सुविधा नहीं दी गई है। वहीं इस कमी को पाटने के लिए इस प्लेयर में एक ईथरनेट पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट की व्यवस्था की गई है, जो काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
ईथरनेट पोर्ट का इस्तेमाल आप इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं। मसलन,  आप सीधे इंटरनेट से गाने डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल स्टोरेज डिवाइस के डाटा प्रबंधन के लिए भी किया जा सकता है। चूंकि बीडी-पी 1500 प्लेयर में ईथरनेट पोर्ट की व्यवस्था की गई है इसलिए इसमें नेटवर्क सेटअप की आवश्यकता होगी।
लेकिन इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आपका प्लेयर सर्वर से मिलने वाली आवश्यक जानकारी को खुद-ब-खुद ही डिफॉल्ट सेटिंग कर लेता है और अगर इसके बावजूद आप कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो उसके लिए आप मैन्युअल इनपुट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में बीडी-पी 1500 की कीमत 14,000 रुपये के आसपास है। जितनी इसकी कीमत है, उस हिसाब से इसकी पिक्चर क्वालिटी गजब की है।
अगला ब्लू-रे प्लेयर डैनॉन की ओर से है। डैनॉन दुनिया की अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है। इस कंपनी ने तीन महंगे प्लेयरों को उतारा है। डैनॉन डीवीडी-2500 बीटीसीआई आपको 10-बिट वीडियो प्रोसेसिंग मुहैया कराती है।
बात चाहे नए ऑडियो कोडेक्स की हो या फिर डॉल्बी डिजिटल और डीटीएस की, यह प्लेयर बिटस्ट्रीम और एलपीसीएम (लीनियर प्लस कोड मॉडयूलेशन) दोनों के लिए आउटपुट देने में सक्षम होगा। इस प्लेयर पर आप सीडी, कोडक पिक्चर, फुजी कलर सीडी, डब्ल्यूएमए, एमपी3 सीडी, डीवीडी और निस्संदेह ब्लू-रे को भी चलाया सकेंगे।
इस प्लेयर का वीडियो आउटपुट बहुत जबरदस्त है। यह प्लेयर बेहद चटकदार रंगों और जीवंत तस्वीरें प्रस्तुत करता है। जबकि इसकी ऑडियो क्वालिटी भी अन्य डीटीएस से कई गुणा बेहतर है। इस प्लेयर के  ऑडियो साउंड का भी कोई जवाब नहीं है। इसके बास की आवाज अविश्वसनीय है। इसकी आवाज ऐसी है की आपके कानों में रस घुल जाए।
इस प्लेयर की एक कमी यह है कि इसमें इंटरनेट और ईथरनेट पोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई है। लिहाजा, अगर आप कुछ ऐसे प्लेयर की तलाश में हैं, जिसमें इंटरनेट के जरिए गाने डाउनलोड कर सकें तो फिर आपको किसी अन्य प्लेयर की ओर देखना होगा। हालांकि इस प्लेयर की कीमत लगभग 45,000 रुपये है।
जब आप नई फिलिप्स बीडीपी 7200 को डैनॉन-2500 बीटीसीआई के साथ तुलना करेंगे तो बीडीपी 7200 डैनॉन के प्लेयर के सामने बहुत छोटा नजर आएगा। लेकिन आप इसके छोटे आकार पर नहीं जाए। क्योंकि यह जितना छोटा है, इसमें उतनी ही विशेषताएं हैं।
फिलिप्स का यह प्लेयर 1080 पिक्सल प्लेबैक को सपोर्ट करता है और साथ ही आपको डॉल्बी ट्रू एचडी और डीटीएस-एचडी बिटस्ट्रीम के साथ एचडीएमआई की भी सुविधा मुहैया कराता है। स्पष्ट रूप से बोलूं तो बीडीपी 7200 में बहुत कुछ ऐसा है जो आपको बेहद पसंद आएगा।
यह ब्लू-रे प्लेयर अन्य प्लेयरों की तुलना में ज्यादा तेज और स्थिर है। इसकी कीमत भी ऐसी जो आपके बटुए में आसानी से फिट बैठ जाए। बाजार में इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास है।

First Published - March 26, 2009 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट