कंपनियां

IPO : एसपीसी लाइफसाइंसेज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

Published by
भाषा
Last Updated- March 29, 2023 | 6:10 PM IST

दवा कंपनी एससीपी लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए जायेंगे। इसके अलावा, प्रवर्तक स्नेहिल राजीवभाई पटेल द्वारा 89.39 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

कंपनी आईपीओ से पहले 60 करोड़ रुपये तक के नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मूल निर्गम का आकार घट जायेगा। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

First Published : March 29, 2023 | 5:46 PM IST