facebookmetapixel
₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार

निवेशक दें ध्यान! जूता-चप्पल बनाने वाली इस कंपनी में Venturi Partners ने किया 25 मिलियन डॉलर का निवेश

यह निवेश Venturi Partners की रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रिटेल, शिक्षा, हेल्थकेयर, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स और अन्य क्षेत्रों में अग्रणी ब्रांड्स को सशक्त बनाना है।

Last Updated- February 10, 2025 | 4:38 PM IST
बाएं से दाएं: रिशिका चंदन (मैनेजिंग डायरेक्टर), निकोलस कैटर (संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर), लॉरेन बर्न्स (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) और सर्वेश नेवतिया (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर) | फोटो: Venturi Partners

भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में एक अग्रणी कंज्यूमर फंड Venturi Partners ने कहा कि उसने JQR (Just Quick Run) में 25 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। JQR अफोर्डेबल फुटवियर सेगमेंट में तेजी से उभरता हुआ ब्रांड है। यह JQR के लिए पहला वेंचर कैपिटल निवेश है, जिसमें Venturi ने कंपनी में एक अघोषित माइनॉरिटी स्टेक हासिल किया है।

JQR के विस्तार को मिलेगा बढ़ावा

इस फंडिंग के जरिए JQR नए बाजारों में अपने ऑफलाइन विस्तार को बढ़ाएगा और साथ ही अपना ऑनलाइन चैनल भी लॉन्च करेगा। यह निवेश कंपनी को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करने में मदद करेगा ताकि भारत में किफायती और उच्च गुणवत्ता वाले स्नीकर्स की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

JQR के प्रमोटर रिंकू गर्ग, सुनील गर्ग और मनीष गर्ग ने कहा, “यह निवेश हमें अपनी ग्रोथ को तेज करने और उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य देने में मदद करेगा। Venturi Partners के सहयोग और विशेषज्ञता से हमें पूरा विश्वास है कि JQR अपने सेगमेंट में अग्रणी ब्रांड बनेगा और सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए मजबूत मूल्य प्रदान करेगा।”

2014 में स्थापित, JQR भारत के 12 बिलियन डॉलर के मिड और इकोनॉमी-प्राइस्ड फुटवियर सेगमेंट पर फोकस कर रहा है। Venturi का कहना है कि JQR अपने वर्टिकली इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग, इन-हाउस डिजाइन कैपिसिटी और मजबूत ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स को किफायती दाम पर उपलब्ध कराता है।

Venturi Partners का नजरिया

Venturi Partners की मैनेजिंग डायरेक्टर रिशिका चंदन (Rishika Chandan) ने कहा, “फुटवियर इंडस्ट्री को सरकार की नीतियों से बड़ा समर्थन मिल रहा है, और हमें लगता है कि जिस प्राइस सेगमेंट में JQR काम करता है, उसमें एक बड़ा गैप है। भारत के कंज्यूमर मार्केट में अभी भी हाई क्वालिटी वाले और किफायती ब्रांड्स की कमी है, और हमारा मिशन ऐसे बिजनेस को पहचानना और उन्हें विभिन्न श्रेणियों में बड़े स्तर तक पहुंचाना है। JQR ने हमें अपने उत्पादों की गुणवत्ता, डिजाइन एस्थेटिक्स, इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से प्रभावित किया है। हम इसके संस्थापकों के साथ मिलकर इसकी ग्रोथ को तेज करने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हैं।”

Venturi Partners की निवेश रणनीति

यह निवेश Venturi Partners की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रिटेल, शिक्षा, हेल्थकेयर, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स और अन्य क्षेत्रों में अग्रणी ब्रांड्स को सशक्त बनाना है। Venturi Partners, JQR को केवल फंडिंग ही नहीं बल्कि स्ट्रैटेजिक एक्सपर्टाइज भी उपलब्ध करवाएगा, जिससे कंपनी अपने मूल ब्रांड आइडेंटिटी को बरकरार रखते हुए प्रभावी रूप से आगे बढ़ सके।

Venturi Partners के मौजूदा पोर्टफोलियो में Livspace, Country Delight, Believe, Pickup Coffee, DALI, और K-12 Techno जैसे ब्रांड्स पहले से शामिल हैं।

First Published - February 10, 2025 | 4:38 PM IST

संबंधित पोस्ट