facebookmetapixel
नवंबर में दोपहिया से लेकर कारों तक हर सेगमेंट में जोरदार उछाल, बिक्री के नए रिकॉर्ड बन सकते हैंHong Kong Fire: हांगकांग की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग; 44 की मौत, 279 लापतासोने में ₹431 की गिरावट, चांदी भी फिसली; जानें MCX पर आज का भावसर्दी से खुदरा विक्रेताओं के चेहरे पर मुस्कान, दो अंकों की वृद्धि की उम्मीदEternal ने ब्लिंकइट में लगाया 600 करोड़, क्विक कॉमर्स विस्तार को मिली रफ्तारटैक्स बचाने का पुराना तरीका बेकार! नया वेज कोड ओल्ड टैक्स रिजीम में बढ़ाएगा टैक्स देनदारीअक्टूबर में दोपहिया बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, 31.5 लाख यूनिट्स बिकींनॉन-निफ्टी 50 कंपनियों के प्रॉफिट इंजन ने पकड़ी रफ्तार, Q2 में इंडेक्स को पीछे छोड़ाRIL से लेकर HCL Tech तक, मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 6 तगड़े स्टॉक्स, ₹2,150 तक के दिए टारगेट्सmyTVS करेगी विदेशों में विस्तार, अफ्रीका और यूरोप पर नजर

सर्दी से खुदरा विक्रेताओं के चेहरे पर मुस्कान, दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद

सर्दियों के जल्दी आने से परिधान ब्रांडों को बिक्री बढ़ाने और दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद है।

Last Updated- November 27, 2025 | 10:20 AM IST
Diwali Shopping
Representative Image

परिधानों के खुदरा विक्रेता चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि सर्दियों के कपड़ों की बिक्री बढ़ने लगी है। परिधान ब्रांड ग्लोबल रिपब्लिक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी ध्रुव गर्ग ने हाल में आयोजित रिटेल इंडिया समिट ऐंड एक्सपो (राइज) के मौके पर बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘इस साल मनोबल काफी ज्यादा है क्योंकि सर्दी उम्मीद से पहले आ गई है। यह सीजन ज्यादा जोरदार होने की उम्मीद है। लोगों ने ऊपर से और कपड़े पहनना जल्द शुरू कर दिया है। इसलिए आने वाले महीने में मांग बढ़ने की उम्मीद है। हमें दो अंकों की वृद्धि हासिल होने की भी काफी उम्मीद है।’

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहने के आसार हैं, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को छोड़कर, जहां इस सप्ताह तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने की संभावना है।

इसका मतलब यह है कि परिधानों के खुदरा विक्रेताओं के लिए नवंबर से जनवरी का समय पिछले साल की तुलना में ज्यादा जोरदार रहेगा। पिछले साल सर्दियों का सीजन छोटा था और इन महीनों में तापमान उम्मीद से ज्यादा रहा था।

लैकोस्टे इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी राजेश जैन ने कहा, ‘इस साल मौसम के अनुमान ने हमें अच्छे सीजन की उम्मीद जगाई है। कड़ी ठंड पड़ने वाली है और हम नवंबर से दो अंकों की अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ब्रांड ने इस साल नए स्टाइल और हैवी जैकेट के लिमिटेड कलेक्शन के साथ अपनी पेशकशों का भी विस्तार किया है।

वी-मार्ट रिटेल के प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा, ‘सर्दियों के जल्दी आने और चुनाव खत्म होने से बिहार में भी वृद्धि होगी। अक्टूबर के दौरान हमें जो कुछ नरमी नजर आई थी, उसकी तुलना में हमें उम्मीद है कि नवंबर बहुत अच्छा रहेगा’

First Published - November 27, 2025 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट