उद्योग

गुड फ्राइडे-ईस्टर पर बढ़ी घूमने की धूम, होटल्स में बुकिंग का बूम

मुंबई-गोवा, दिल्ली-अमृतसर और हैदराबाद-मुंबई रूट सबसे व्यस्त, विदेश में थाईलैंड और यूएई लंबे सप्ताहांत का लुत्फ उठाने के लिए सबसे लोकप्रिय

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- April 16, 2025 | 10:20 PM IST

गर्मी के सीजन में यात्रा के शौकीनों ने पहले ही बैग बांधने शुरू कर दिए हैं। अब गुड फ्राइडे-ईस्टर सप्ताहांत पर अधिकांश पेशेवर परिवार के साथ समय घर से दूर फुर्सत के पल बिताने निकल रहे हैं। इसलिए इस समय होटलों में कमरों की बुकिंग और दरें दोनों बढ़ गई हैं। ठंडे इलाकों में ज्यादातर होटल और रिसॉर्ट या तो फुल हो चुके हैं या उनमें पहले की अपेक्षा आवाजाही बहुत अधिक है। ऑनलाइन यात्रा सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी ईजीमाईट्रिप ने गुड फ्राइडे-ईस्टर सप्ताहांत और लंबी छुट्टियों के लिए होटल बुकिंग में 40 प्रतिशत तक की वृद्धि का आकलन किया है।

इसका बड़ा कारण यह है कि लोग सप्ताहांत के साथ अतिरिक्त छुट्टियां जोड़कर काम से लंबा ब्रेक ले रहे हैं। घरेलू स्तर पर मुंबई से गोवा, दिल्ली से अमृतसर और हैदराबाद से मुंबई इस समय सबसे व्यस्त मार्गों में शामिल हैं। वहीं, ईजीमाईट्रिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस सप्ताहांत सबसे ज्यादा बुकिंग देखी गई है।

इस बीच, गोवा, उदयपुर और ऋषिकेश घरेलू डेस्टिनेशन में सबसे ऊपर बने हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि शिलॉन्ग और पुदुच्चेरी भी इस साल नए पसंदीदा पर्यटन स्थलों के रूप में उभर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इन छुट्टियों में युवा कामकाजी पेशेवर और परिवार दोनों सेगमेंट में यात्रा बुकिंग में वृद्धि दर्ज की गई है। पिट्टी के अनुसार दोनों तरह के पर्यटकों के बीच लक्जरी होटल और रिसॉर्ट प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं।

पिट्टी की बात का समर्थन करते हुए आईटीसी होटल्स के प्रबंध निदेशक अनिल चड्ढा कहते हैं कि होटल कंपनी कॉर्पोरेट यात्रियों के परिवार के साथ छोटी अवधि के लिए यात्रा का रुझान देख रही है जबकि व्यवसाय करने के लिए कुछ एमआईसीई (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सुविधाओं के लिए जरूरत के हिसाब से बुकिंग हो रही है।

चड्ढा ने कहा, ‘पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हमारे पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर स्थित होटलों में लोग खूब जा रहे हैं। विशेष रूप से जयपुर और उदयपुर में मिमेन्टोज, मानेसर में आईटीसी ग्रैंड भारत, जयपुर में आईटीसी राजपूताना, आगरा में आईटीसी मुग़ल, चेन्नई में आईटीसी ग्रैंड चोला के साथ-साथ चैल, शिमला, कटरा, पहलगाम, मसूरी, जिम कॉर्बेट में वेलकमहोटल बाई आईटीसी होटल्स, स्टोरी बाई आईटीसी होटल्स, धर्मशाला में अमोहा रिट्रीट, मनाली में उर्वशी रिट्रीट, सोलन में स्टोरी और श्रीनगर में फॉर्च्यून हैवन आदि पर्यटकों के ठहरने-खाने के लिए पसंदीदा स्थल बने हुए हैं। इनकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

एकॉर होटल्स के लक्जरी ब्रांड रैफल्स जयपुर में बुकिंग में लगभग 12 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके कमरों की दरें भी 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। रैफल्स जयपुर के जनरल मैनेजर बिन्नी सेबस्टियन ने कहा, ‘गुड फ्राइडे-ईस्टर सप्ताहांत भले छोटी अवधि के लिए काम से फुर्सत के पल निकाल कर देता है, लेकिन यह बहुत शानदार रहता है।’ प्रमुख महानगरों से जयपुर की नजदीकी और इसे जोड़ने वाली शानदार सड़कों के कारण यह बेहद सुविधाजनक पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है। खासकर दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं।’

पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए होटल विशेष ऑफर भी दे रहे हैं। कामत होटल्स के कार्यकारी निदेशक विशाल कामत ने कहा कि उनके पोर्टफोलियो के तहत आने वाले कई होटलों में सभी कमरे लगभग फुल हो गए हैं। द ऑर्किड होटल शिमला, द ऑर्किड मनाली और द ऑर्किड पासारोस (गोवा) में कोई कमरा खाली नहीं है। होटल के कोणार्क, गोवा और मुरुद जैसे रिसॉर्ट में ईस्टर सप्ताहांत मनाने के लिए बुकिंग में वृद्धि दर्ज की गई है।

इसी तरह, क्रिमसन होटल्स में ईस्टर लंच और डिनर के लिए ऑफर दिए जा रहे हैं। क्रिमसन होटल्स के संस्थापक और निदेशक संदीप मैत्रय ने कहा कि उनके पोर्टफोलियो के होटलों में कमरों की मांग सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल की तुलना में कमरों के रेट में भी लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उनके यहां सबसे अधिक लोग दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद और जयपुर से आ रहे हैं।

सरोवर होटल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) अक्षय थुसू ने कहा कि इस साल के गुड फ्राइडे-ईस्टर सप्ताहांत पर होटल व रिसॉर्ट की मांग अधिक है। पिछले 29 मार्च को गुड फ्राइडे था। वह ऐसी तारीख थी जब कई जगह परीक्षाएं चल रही थीं और चुनावी गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी थी, जिससे अनेक लोगों ने यात्रा की योजना टाल दी थी और होटलों में इस मौके पर सुस्ती का माहौल था। लेकिन इस बार कमरों की दरों और बुकिंग में 8 से 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

ज़ो वर्ल्ड ऐंड ज़ोस्टल के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मवीर सिंह चौहान ने कहा, ‘उनके यहां पिछले साल के मुकाबले कमरों की मांग 15 से 17 प्रतिशत अधिक है। वह कमरों की दरें भी 25 से 30 प्रतिशत चढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि लोग शांघड़, शोजा, ढियोग और कोटगढ़ (हिमाचल प्रदेश) तथा कोलाड (महाराष्ट्र) आदि कुछ खास जगहों पर अधिक जाना पसंद कर रहे हैं। गर्मी के सीजन में पर्यटक पुदुच्चेरी, विशाखापत्तनम और पोर्ट ब्लेयर जैसे आकर्षक बीच की ओर भी रुख कर रहे हैं।

First Published : April 16, 2025 | 10:20 PM IST