facebookmetapixel
ITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावटवेडिंग सीजन में जमकर होगी खरीदारी, 46 लाख शादियों से ₹6.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमानट्रंप ने दी भारत को बड़ी राहत, चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली 6 महीने की छूटCBDC लॉन्च करने की जल्दी नहीं, प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर जारी रहेगा सख्त रुख: RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर₹88 का लेवल टच करेगा Navratna PSU Stock! Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की सलाहAdani Power Q2 Result: मुनाफा 12% घटकर ₹2,906 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में मामूली इजाफाBFSI Summit: तकनीक से बैंकिंग में क्रांति, लेकिन कस्टमर सर्विस में मानवीय जुड़ाव जरूरी: अरुंधति भट्टाचार्यGroww IPO के लिए ₹95–₹100 प्राइस बैंड तय, 4 नवंबर को खुलेगा इश्यू; 7 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर नजर18% तक मुनाफा कमाने का मौका! HEG से Jindal Steel तक इन 5 शेयरों में दिखा ब्रेकआउटAI-साउंडबॉक्स से लेकर वॉइस बैंकिंग तक – इंडस्ट्री लीडर्स ने बताए अगले 5 साल के ट्रेंड

IndiGo ने भी ग्राहकों के लिए AI संचालित चैट शुरू की

इंडिगो ने 10 भाषाओं में ग्राहक सेवा के लिए AI-आधारित चैटबॉट लॉन्च किया

Last Updated- November 27, 2023 | 10:31 PM IST
indigo

इंडिगो ने सोमवार को कहा कि उसने 10 अलग अलग भाषाओं में ग्राहक समस्याएं दूर करने के लिए आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई)-आधारित चैट एसिस्टेंट ‘6ईस्काई’ को पेश किया है।

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ने एयर इंडिया के नक्शेकदम पर बढ़ते हुए यह कदम उठाया है। एयर इंडिया ने 10 नवंबर को अपनी एआई-संचालित चैट एसिस्टेंट सेवा ‘महाराजा’ शुरू की।

जहां महाराजा सेवा माइक्रोसॉफ्ट की एज्यूर ओपनएआई सेवा द्वारा संचालित है, वहीं 6ईस्काई माइक्रोसॉफ्ट की जीपीटी-4 टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इंडिगो ने कहा है कि 6ईस्काई कई तरह के कार्य करने में सक्षम है।

इनमें टिकट बुकिंग, प्रमोशनल डिस्काउंट के लिए आवेदन करना, एडऑन बुकिंग, वेब चेक-इन, सीट चयन, ट्रिप तैयार करने में मदद करने, एफएक्यू के जवाब देने और एजेंट के साथ ग्राहकों को जोड़ने जैसे कार्य मुख्य रूप से शामिल हैं।

इसके अलावा, चैटबॉट न सिर्फ लिखी या टाइप की हुई भाषा को समझने बल्कि स्पीच-टु-टेक्स्ट मॉडलों के जरिये मौखिम निर्देश समझने में भी सक्षम है।

इंडिगो के बयान में कहा गया है, ‘शुरुआती पेशकश के नतीजों से ग्राहक सेवा एजेंट के कार्य भार में 75 प्रतिशत कमी आने का संकेत देते हैं जिससे बॉट की दक्षता और प्रभावकारिता का पता चलता है।’ इसके अलावा, 6ईस्काई ने बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा आसान बना दी है।

एयर इंडिया ने 10 नवंबर को कहा था कि महाराजा ने मार्च 2023 में अपनी शुरुआत के बाद से करीब पांच लाख ग्राहक सवालों का सफलतापूर्वक जवाब दिया है और मौजूदा समय में चार भाषाओं में हर दिन 6,000 सवालों को सुलझाती है।

First Published - November 27, 2023 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट