कंपनियां

भर्तियां रोकेगी IBM, आने वाले सालों में 7800 नौकरियों को AI से करेगी रिप्लेस: रिपोर्ट्स

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 02, 2023 | 4:14 PM IST

इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्प (IBM) जल्द ही कथित तौर पर कई नौकरियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बदलना शुरू कर सकती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, IBM के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अरविंद कृष्णा ने कहा है कि IBM उन रोल के लिए भर्ती को रोक सकता है, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि आने वाले सालों में AI के साथ उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IBM के सीईओ ने कहा है कि HR विभाग या नई भर्तियों को रोक सकता है या पहले के मुकाबले भर्तियां कम की जाएंगी। सीईओ ने कहा, “अगरे पांच सालों में मैं देख सकता हूं कि 30 फीसदी लोगों को आसानी से AI और ऑटोमेशन रिप्लेस कर देगा।”

इसके अलावा, कंपनी के एक प्रवक्ता ने कथित तौर पर कहा कि इसका मतलब होगा कि लगभग 7,800 नौकरियां खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा, “अगर कोई कर्मचारी कंपनी छोड़ता है तो हम उसकी जगह रिप्लेसमेंट हायर नहीं करेंगे।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि IBM वर्तमान में लगभग 2,60,000 लोगों को रोजगार देती है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कस्टमर फेसिंग रोल के लिए अपनी भर्तियां जारी रखती है। इससे पहले IBM ने छंटनी की भी घोषणा की है, जिससे करीब 5,000 कर्मचारियों पर असर पड़ सकता है।

हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है, “फिर भी, कृष्णा ने कहा कि IBM ने अपने वर्कफोर्स में कुल मिलाकर पहली तिमाही में लगभग 7,000 लोगों को शामिल किया है।”

इंटरनेट की दुनिया में यह सवाल लगातार लोगों के जेहन में घूम रहा है कि क्या आने वाले समय में AI लोगों की नौकरियां खा जाएगा? OpenAI के ChatGPT, Google Bard और इससे ही मिलते जुलते कई टूल के आने से एक्सपर्ट्स का मानना है कि हम उस समय की तरफ बढ़ रहे हैं जब कई सारे जॉब रोल की जरूरत नहीं रहेगी। क्योंकि उन्हें AI रिप्लेस कर लेगा। वो इसलिए भी क्योंकि  AI उस काम को और भी सुविधाजनक बना देगा।

First Published : May 2, 2023 | 4:14 PM IST