हुंडई हेवी करेगी संयंत्र का विस्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:44 PM IST

कोरियाई कंपनी हुंडई हेवी इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली हुंडई कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचसीईआई) पुणे में अपने 300 करोड़ रुपये की पूंजी वाले निर्माण उपकरण संयंत्र के विस्तार की योजना बना रही है।


कंपनी इस संयंत्र के विस्तार पर 700 करोड़ रुपये लगाएगी। यह विस्तार परियोजना जेनरेटर, विंडमिल, स्विचगियर और ट्रांसफॉर्मर जैसे विद्युत उपकरणों के निर्माण में विविधता लाने के लिए तैयार की जा रही है। इस विस्तार योजना के तहत संयंत्र की मौजूदा क्षमता में इजाफा किया जाएगा।

एचसीईआई के प्रबंध निदेशक जेएस किम ने कहा कि कंपनी भारतीय विद्युत उपकरण बाजार में दस्तक देने के लिए संभाव्यता अध्ययन कर रही है जिसे इस साल के अंत तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है। कंपनी ने इस उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार से 50 एकड़ के क्षेत्र में फैले अपने निर्माण संयंत्र के पास 125 एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग की है। एचसीईआई ने यहां अपने क्षेत्रीय कार्यालय का उद्धाटन किया है।

किम ने इस अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंपनी इस महीने अपने पुणे संयंत्र से 20 टन वाले एक्सकेवेटर (उत्खनक) पेश करने जा रही है। इसके अलावा 11 टन और 8 टन वाले एक्सकेवेटर का निर्माण क्रमश: 2009 और 2010 से शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी 80 टन की रेंज वाले अन्य एक्सकेवेटर को कोरिया से आयात करेगी।

First Published : August 13, 2008 | 1:06 AM IST