आवासीय ऋण मुहैया कराने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी के मुनाफे में कमी आई है।
31 दिसंबर 2008 को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 15.73 फीसदी की गिरावट आई है।
एचडीएफसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2007-08 की तीसरी तिमाही में जहां इसका शुद्ध लाभ 648.93 करोड़ रुपये था वहीं 31 दिसंबर 2008 को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा घटकर 546.83 करोड़ रुपये रह गया है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले साल इसी अवघि के दौरान 2,046.93 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,917.77 करोड़ रुपये हो गई है। इस लिहाज से इसमें 42.54 फीसदी का इजाफा हुआ है।
अगर नौ महीने की अवधि के दौरान हुए शुद्ध लाभ की बात करें तो इसमें भी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7.13 फीसदी की कमी आई है और यह घटकर 1,549.17 करोड़ रुपये हो गया है।
यूको बैंक का शुध्द मुनाफा 171.63 करोड़ रुपये
सरकारी स्वामित्व वाले यूको बैंक का 31 दिसंबर, 2008 को समाप्त तीसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा दोगुना होकर 171.63 करोड़ रुपये हो गया। यूको बैंक ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 82.78 करोड़ रुपये था।
इंडियन बैंक का तीसरी तिमाही का शुध्द मुनाफा बढ़कर 350.70 करोड़ रुपए
इधर सरकारी स्वामित्व वाले ऋणदाता इंडियन बैंक ने आज कहा कि दिसंबर 2008 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा बढ़कर 350.70 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 307.50 करोड़ रुपये था।
इंडियन बैंक ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,071.37 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1,676 करोड रुपये था।
