कंपनियां

GQG, अन्य निवेशकों ने अदाणी समूह में हिस्सेदारी एक अरब डॉलर में खरीदी

घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह हिस्सेदारी थोक सौदों के जरिए बेची गई है

Published by
भाषा   
Last Updated- June 28, 2023 | 2:04 PM IST

अमेरिका स्थित निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स और कुछ अन्य निवेशकों ने अडाणी समूह (Adani Group) की दो कंपनियों में प्रवर्तक समूह की कुछ हिस्सेदारी करीब एक अरब डॉलर में खरीद ली है।

घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह हिस्सेदारी थोक सौदों के जरिये बेची गई है। इस दौरान अडाणी समूह (Adani Group) की मूल कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के 1.8 करोड़ शेयर यानी 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी एक ही सौदे में बेच दी गई।

इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी के 3.52 करोड़ शेयर यानी 2.2 प्रतिशत हिस्सेदारी भी बेच दी गई है। सूत्रों ने कहा कि अडाणी समूह के प्रवर्तक परिवार ने बुधवार को थोक सौदों के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेची है।

सूत्रों के मुताबिक, थोक शेयर खरीदने वाले निवेशकों में जीक्यूजी भी शामिल है। इसने मार्च में भी अडाणी समूह की चार कंपनियों में हिस्सेदारी 1.87 अरब डॉलर में खरीदी थी।

इसके अलावा मई में भी उसने समूह की कंपनियों में 40-50 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। हालांकि अडाणी समूह में निवेश करने वाले अन्य निवेशकों की पहचान अभी सामने नहीं आ पाई है।

First Published : June 28, 2023 | 2:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)