जनरल मोटर्स की भारतीय इकाई जीई इंडिया वैकल्पिक ऊर्जा जैसे सीएनजी और एलपीजी से चलने वाले और वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की कोशिश इसके जरिए भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की है।
कंपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी सेक्टर में भी अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश कर रही है। बहरहाल कंपनी ने शुक्रवार को मशहूर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल ‘कैप्टिवा’ का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वर्जन लॉन्च किया।
इस कार की कीमत 20.3 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी की भारतीय इकाई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम के मुताबिक, ‘हमारी रणनीति कंपनी के सभी चार पहिया वाहनों की ईंधन दक्षता बढ़ाकर इस मामले में नंबर एक बनाने की है।
इसलिए सीएनजी और एलपीजी ईंधनों से चलने वाले वाहन लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा भी वाहनों में कई तरह के बदलाव किए गए हैं।’
उन्होंने बताया कि कंपनी इस साल की पहली छमाही में एलपीजी चालित कार लॉन्च करेगी। इसके बाद एलपीजी से चलने वाले अन्य वाहन भी लॉन्च किए जाएंगे। जीएमआई की सेडान कार ‘ऑप्ट्रा’ पहले से सीएनजी संचालित कार है।
सूत्रों के मुताबिक, इसी श्रेणी में ‘एविओ’ नामक कार लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है। बिक्री के बारे में पूछने पर स्लिम ने बताया कि जहां तक कैप्टिवा की बात है तो पिछले साल तय लक्ष्य की तिगुनी संख्या बेची गई।
वैसे बाजार के हालात को देखते हुए बिक्री के बारे में ठीक-ठीक बता पाना बहुत मुश्किल है लेकिन उम्मीद है कि इस साल पिछले साल से ज्यादा कारें बेची जाएंगी। मालूम हो कि पिछले साल जीएम इंडिया ने करीब 2,500 कैपिटवा कार की बिक्री की थी।
वहीं पिछले साल कंपनी ने देश में कुल 65 हजार कारें बेची। जीएम इंडिया, जिसने एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए भारत को पावर-टे्रन विकास का मुख्य केंद्र बनाने की घोषणा की है, 2009 की दूसरी छमाही में 500 कर्मचारियों की भर्ती करेगी। इसमें से 300 इंजीनियरिंग डिवीजन के लिए होंगे।