ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स इंडिया ने अपनी छोटी कार स्पार्क की अधिक बिक्री को देखते हुए स्पार्क म्यूजिक के नाम से इसका नया संस्करण बाजार में उतार दिया है। पिछले साल छोटी कारों की बिक्री में स्पार्क की हिस्सेदारी 84 फीसदी थी।
कंपनी ने लगभग 3.27 लाख रुपये की कीमत वाली इस कार की मात्र 2,500 इकाइयां ही बनाई हैं। कंपनी जल्द ही छोटे व्यावसायिक वाहन भी भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। कंपनी आने वाले दिनों में वूलिंग ब्रांड के तहत इस वाहन को बाजार में उतारने की योजना बना रही है।
कंपनी इस वाहन को पहले से ही चीन के बाजार में बेच रही है। वुलिंग में 1.2 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है। इसे सियाम के मानकों के तहत मारुति की वरसा और ओमनी जैसे बहु-उद्देश्य वाहनों की श्रेणी में रखा जा सकता है।
साल 2009 में भारतीय ऑटो बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 2.9 फीसदी ही थी। लेकिन साल 2008 में कंपनी ने इसे बढ़ाकर 3.9 फीसदी कर लिया है।
पिछले साल कंपनी ने भारत में लगभग 65,000 कार बेची थी। बिक्री के इस आंकड़े में लगभग 33,000 इकाई स्पार्क और यूवीए की थी। जनरल मोटर्स के उपाध्यक्ष सेल्स और मार्केटिंग (ग्लोबल) जोनैथन ब्राउनिंग ने बताया, ‘यह ब्रांड भारतीय बाजार के अनुकूल है।
इसके लिए भारतीय बाजार में काफी संभावनाएं मौजूद हैं। यहां अपना उत्पाद पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में कदम रखना हमारे मुताबिक बिल्कुल सही पहल है।’ हालांकि यह कार भारतीय सड़कों पर कब दिखाई देगी, इस बारे में उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।
जनरल मोटर्स चीनी कंपनी एसएआईसी और वूलिंग के संयुक्त उद्यम के तहत वूलिंग का निर्माण करती है। इस साल जनवरी के दौरान ही चीन में वूलिंग की लगभग 75,000 इकाइयों की बिक्री हुई। चीन के मिनी व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में इसकी हिस्सेदारी 43 फीसदी है।
इससे पहले जनरल मोटर्स ने इस साल के अंत तक भारत में अपनी तीसरी छोटी कार पेश करने की भी घोषणा की थी।
