फ्लिपकार्ट ने पेश की मेटावर्स की खरीदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:37 PM IST

ई-कॉमर्स फर्म ने वेब3 एंटरटेनमेंट फर्म ई-डीएओ के साथ साझेदारी की है, जहां उपभोक्ता फोटोरिअ लिस्टिक वर्चुअल डेस्टिनेशन में उत्पादों को ढूढ़ सकते हैं और फ्लिपकार्ट ऐप पर खरीदारी कर सकते हैं।
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने वेब3 एंटरटेनमेंट फर्म ई-डीएओ के साथ साझेदारी में फ्लिपवर्स को लॉन्च करने की घोषणा की। यह एक मेटावर्स स्पेस है जहां उपभोक्ता फोटोरियलिस्टिक वर्चुअल डेस्टिनेशन (3डी)  में उत्पादों को खोज सकते हैं और फ्लिपकार्ट ऐप पर खरीदारी कर सकते हैं।
फ्लिपवर्स डिजिटल दुनिया में उपभोक्ताओं को विभिन्न ब्रांडों, सुपरकॉइन्स और डिजिटल संग्रहणीय वस्तुओं तक पहुंच प्रदान करके उन्हें बेहतर खरीदारी का अनुभव प्रदान करेगी। मेटावर्स एक 3डी, इमर्सिव डिजिटल दुनिया है जहां लोग एक दूसरे के साथ कई प्लेटफॉर्म पर परस्पर बातचीत करते हैं। फ्लिपवर्स, फ्लिपकार्ट के हाल में ही पेश किए गए प्लेटफॉर्म फायरड्रॉप्स पर उपलब्ध होगा, जहां ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के ऐप से पहुंचा जा सकता है।

First Published : October 17, 2022 | 10:25 PM IST