फिच ने फ्यूचर रिटेल की रेटिंग घटाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:22 AM IST

फिच रेटिंग्स ने फ्यूचर रिटेल के लिए लॉन्ग-टर्म इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) ‘सीसीसी+’ से घटाकर ‘सी’ कर दी है, क्योंकि किशोर बियाणी नियंत्रित यह कंपनी बॉन्डों पर ब्याज का भुगतान करने में विफल रही। कंपनी के वर्ष 2025 में देय 50 करोड़ डॉलर के 5.6 प्रतिशत की दर वाले सीनियर सिक्योर्ड नोट्स पर भी रेटिंग ‘सीसीसी+’ से घटाकर ‘सी’ की गई है। फिच ने बयान में कहा है कि रेटिंग गतिविधि में एफआरएल की घोषणा पर अमल किया गया है कि वह 22 जुलाई 2020 को अमेरिकी डॉलर बॉन्डों पर 1.4 करोड़ डॉलर का ब्याज भुगतान चुकाने में विफल रही।  एफआरएल ने कहा है कि बैंकसे और पूंजी मिलने, परिसंपत्तियों की बिक्री, वित्तीय निवेशकों से निवेश मिलने पर भुगतान की समस्या दूरी करेगी।

First Published : July 24, 2020 | 11:44 PM IST