facebookmetapixel
PSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याज

फैंटसी स्पोर्ट्स को वर्ल्ड कप से मिली मजबूती, एक्टिव यूजर्स में 60 फीसदी की वृद्धि; दर्ज की रिकॉर्ड कमाई

World Cup 2023 के दौरान यूजर्स की संख्या बढ़ने के कारण गेमिंग यूनिकॉर्न ड्रीम11 के प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत उपयोगकर्ताओं की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच गई।

Last Updated- December 02, 2023 | 8:09 AM IST
Income Tax Department collected TDS worth Rs 700 crore from online gaming, crypto business

भले ही इस बार क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पाई, मगर देश की फैंटसी स्पोर्ट्स कंपनियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट विश्वकप के दौरान फैंटसी स्पोर्ट्स कंपनियों के सक्रिय उपयोगकर्ताओं में 60 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रैफिक (उपयोगकर्ताओं की संख्या) देखा और रिकॉर्ड राजस्व कमाया।

फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म स्पोर्ट्सबाजी (पहले बल्लेबाजी) की ही बात करें, तो कंपनी ने अपने उपयोगकर्ताओं की संख्या में पिछले महीने की तुलना में 60 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के दौरान कंपनी के पास चार लाख से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं का आधार था। प्लेटफॉर्म पर नए उपयोगकर्ताओं की संख्या भी 40 फीसदी बढ़ी। फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म स्पोर्ट्सबाजी के सह-संस्थापक और सीएमओ पुनीत दुआ ने कहा, ‘जीएसजी की नई व्यवस्था लागू होने के बाद यह पहला टूर्नामेंट था, इसलिए यह हमारे लिए काफी महत्त्वपूर्ण था। चूंकि इस बार इसका आयोजन भारत में किया जा रहा था, इसलिए ग्राहकों की संख्या और राजस्व दोनों सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहे।’

उन्होंने कहा कि पिछले विश्वकप की तुलना में इस बार प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.15 गुना बढ़ी और पिछले टूर्नामेंट के मुकाबले इस बार राजस्व में भी 2.5 गुना बढ़ोतरी हुई।

उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ने के कारण गेमिंग यूनिकॉर्न ड्रीम11 के प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत उपयोगकर्ताओं की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच गई।

माई टीम11 के सह-संस्थापक और सीईओ विनीत गोदारा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि उनकी कंपनी के राजस्व में 40 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आईपीएल के मुकाबले विश्वकप के दौरान उसके सक्रिय आधार उपयोगकर्ताओं की संख्या में 50 फीसदी की उछाल देखने को मिली। वह कहते हैं कि इस उछाल का सबसे बड़ा कारण क्रिकेट विश्व कप का प्राइम टाइम के दौरान भारत में आयोजित होना और विराट कोहली एवं रोहित शर्मा समेत भारतीय खिलाडि़यों का बेहतर प्रदर्शन रहा है ।

कंपनी भारत का सबसे बड़ा फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म है। फैंटसी स्पोर्ट्स एक ऐसा खेल है, जिसे इंटरनेट का उपयोग कर खेला जाता है और जहां उपयोगकर्ता खेल के वास्तविक खिलाड़ियों को जोड़कर अपनी एक टीम बनाते हैं। वास्तविक खेल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इन टीम को प्वाइंट्स मिलता है, जिससे उपयोगकर्ताओं का प्रदर्शन तय होता है।

उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर को खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप के खिताबी मुकाबले को डिज्नी+ हॉटस्टार पर एक वक्त करीब 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा। कंपनी ने विश्वकप के सभी मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की थी। उद्योग पर नजर रखने वालों का कहना है कि विज्ञापन ने विश्व कप के दौरान फैंटसी गेमिंग प्लेटफार्मों पर ट्रैफिक को बेहतर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हालांकि उपयोगकर्ताओं में भारत के मैचों को लेकर ही उत्साह नहीं था, अन्य देशों की टीमों के मैचों के दौरान भी फैंटसी प्लेटफॉर्म पर उच्च भागीदारी देखने को मिली।

विज्ञापन विश्लेषण फर्म एम फिल्टर इट की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के चौथे सप्ताह के दौरान भारत के मैचों के विज्ञापन स्लॉट में अन्य मैचों के औसत विज्ञापन स्लॉट की तुलना में 142 फीसदी की वृद्धि हुई। मैचों के दौरान खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से फैंटसी गेमिंग प्लेटफार्मों पर उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ी।

विशेषज्ञों ने बताया कि इस आयोजन ने उपयोगकर्ताओं की संख्या के पिछले रिकॉर्ड को पार कर दिया और कई उपयोगकर्ता पहली बार प्लेटफॉर्म पर आए, जबकि कई पुराने उपयोगकर्ताओं ने भी वापसी की।

वित्त वर्ष 2022 में भारतीय फैंटसी स्पोर्ट्स उद्योग का राजस्व 31 फीसदी बढ़कर 6,800 करोड़ रुपये हो गया है। फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटसी स्पोर्ट्स और डेलॉयट इंडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार, इस आंकड़े के वित्त वर्ष 2027 तक 25,240 करोड़ रुपये के पार होने की उम्मीद है।

300 से अधिक फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म (एफएसपी) और 18 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला फैंटसी स्पोर्ट्स बाजार है।

First Published - December 2, 2023 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट