कंपनियां

अदाणी पावर को फिर ASM में रखेंगे एक्सचेंज

Published by
भाषा
Last Updated- March 23, 2023 | 10:54 PM IST

एनएसई और बीएसई ने कहा कि अदाणी पावर को गुरुवार, 23 मार्च से अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (ASM) के दायरे में रखा जाएगा। शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई।

इससे पहले, एनएसई और बीएसई ने अदाणी समूह की दो कंपनियों- अदाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी के शेयरों को सोमवार से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम)व्यवस्था के पहले चरण से बाहर रखने का निर्णय लिया था।

शेयर बाजारों ने अदाणी पावर, अदाणी एंटर. और अदाणी विल्मर को 8 मार्च को एएसएम के तहत रखा था, हालांकि 17 मार्च को तीनों को निगरानी के दायरे से बाहर कर दिया था।

First Published : March 23, 2023 | 10:54 PM IST