गोदाम के कारोबार से जुड़ी कंपनी डीआरएस ग्रुप ने इस साल पांच बड़े और अत्याधुनिक गोदामों को बनाने की योजना बनाई है।
साथ ही, अगले दो सालों में यह कंपनी इसी तरह के 15 बड़े गोदामों को निर्माण करेगी।
अंबाला, दारुहेड़ा, मानेसर, पनवेल और हैदराबाद में कंपनी में इसी तरह के गोदामों का निर्माण कर चुकी है, जबकि इसने जयपुर, नासिक के खेमगांव, हौसर, हुबली, भिवंडी और वदोड़रा में इस तरह के गोदामों का निर्माण करने में जुटी हुई है।
