डिशमैन अरेबिया खाड़ी देशों की तेल कंपनियों को संक्रमण रोधी (डिसइंफैक्टेंट्स) की आपूर्ति शुरू करने की योजना बना रही है।
इसके लिए कंपनी वहां कि तेल कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने की तैयारी कर रही है। सऊदी अरब में तेल कंपनियों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले डिसइंफैक्टेंट्स का बाजार सालाना 2,500-3,500 करोड़ रुपये का है।
डिशमैन अरेबिया, अहमदाबाद की डिशमैन फार्मास्युटिकल ऐंड कैमिकल्स और सऊदी अरब की ताकामल का संयुक्त उपक्रम हैं। इस उपक्रम में दोनों की बराबर हिस्सेदारी है।
डिशमैन फार्मास्युटिकल के प्रबंध निदेशक जे आर व्यास ने बताया, ‘तेल क्षेत्र में डिसइंफैक्टेंट्स की भारी मांग है। इस कारोबार में काफी संभावनाएं भी हैं। डिशमैन अरेबिया सऊ दी अरब की प्रमुख तेल कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए बातचीत कर रही है।’
उन्होंने बताया कि इस कंपनी के साथ गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल के 18 देशों की कंपनियां भी हैं। हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ और बताने से साफ इनकार कर दिया।
दरअसल, तेल क्षेत्र में पानी होने से वहां बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं, जिससे नाइट्रोजन नाइट्रीक एसिड में बदल जाता है।व्यास ने बताया कि डिशमैन ने जो डिसइंफैक्टेंट्स बनाए हैं उनसे इस तरह के बैक्टीरिया को समाप्त करने में मदद मिलती है।
इसके लिए कंपनी ने 100 करोड़ रुपये का निवेश कर रियाद में डिसइंफैक्टेंट्स बनाने का एक संयंत्र लगाने की योजना बनाई है। ताकामल के प्रमुख ही डिशमैन अरेबिया के चेयरमैन का पद भार संभाल रहे हैं।
डिशमैन अरेबिया में दोनों कंपनियों ने 25-25 करोड रुपये का निवेश किया है। जबकि सऊदी औद्योगिक विकास फंड ने इस उपक्रम को 15 साल के लिए शून्य ब्याज दर पर 200 करोड़ रुपये का ऋण दिया है।
डिसइंफैक्टेंट्स इकाई लगाने के लिए संयुक्त उपक्रम कंपनी को रियाद में 40,000 वर्ग मीटर की भूमि भी दे दी गई है। कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र में उत्पादन साल 2009 के अंत तक शुरू हो जाएगा।