कंपनियां

Dish TV के स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति को नहीं मिली शेयरधारकों की मंजूरी

Published by
भाषा
Last Updated- March 04, 2023 | 8:16 PM IST

DTH सेवा प्रदाता Dish TV के शेयरधारकों ने कंपनी में चार नए स्वतंत्र निदेशकों (independent directors) की नियुक्ति की मंजूरी लेने के लिए रखे गए विशेष प्रस्ताव को बहुमत से खारिज कर दिया है। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

इसके मुताबिक, कंपनी के शेयरधारकों की शुक्रवार को हुई ऑनलाइन असाधारण आम सभा (EGM) में स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी देने के लिए पेश किए गए विशेष प्रस्तावों को नकार दिया गया।

Dish TV के निदेशकमंडल में सुनील कुमार गुप्ता, मदन मोहनलाल वर्मा, गौरव गुप्ता और ललित बिहारी सिंघल को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन शेयरधारकों ने 74 फीसदी से अधिक मतों से इसे नकार दिया।

कंपनी अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक, किसी विशेष प्रस्ताव को कम-से-कम 75 फीसदी मतों से पारित करना जरूरी होता है। डिश टीवी के प्रवर्तक समूह और सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक के बीच पिछले कुछ समय से निदेशकमंडल गठन को लेकर तनातनी चल रही है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन जवाहर लाल गोयल को बाहर भी होना पड़ा।

First Published : March 4, 2023 | 8:14 PM IST