डैटसन ब्रांड का उत्पादन बंद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:41 PM IST

जापान की वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी निसान ने भारत में डैटसन ब्रांड का उत्पादन बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने नौ साल पहले इस ब्रांड को वैश्विक स्तर पर नए सिरे से पेश करते हुए भारत में उतारा था। वैश्विक स्तर पर डैटसन को नए सिरे से उतारने की योजना में विफल रहने के बाद निसान ने 2020 में रूस और इंडोनेशिया में इस ब्रांड को बंद कर दिया था। इसके अलावा कंपनी दक्षिण अफ्रीका और भारत में भी इस ब्रांड को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि वह प्रवेश स्तर के कार खंड पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती है।
भारत में डैटसन ब्रांड को हटाने के कदम की पुष्टि करते हुए निसान इंडिया ने बयान में कहा, चेन्नई संयंत्र (रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लि.) में डैटसन रेडी-गो के उत्पादन को बंद कर दिया गया है। इस मॉडल की बिक्री स्टॉक रहने तक जारी रहेगी। कंपनी ने डैटसन के मौजूदा और भविष्य के ग्राहकों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता है। ग्राहकों को बिक्री-बाद (ऑफ्टर सेल्स) सेवाएं मिलती रहेंगी। साथ ही इस वाहन के कलपुर्जे उपलब्ध रहेंगे और उन्हें डीलरशिप नेटवर्क से पूरा समर्थन मिलेगा।    

अप्रैल में महंगा हो सकता है सीमेंट : क्रिसिल
घरेलू बाजार में सीमेंट की कीमत इस महीने 25 से 50 रुपए प्रति बैग बढ़ सकती है। क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विनिर्माताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से लागत में वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 12 माह के दौरान सीमेंट का दाम बढ़कर 390 रुपये प्रति बोरी हो गई है। विनिर्माताओं ने अब लागत वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालना शुरू कर दिया है।     भाषा
 

First Published : April 21, 2022 | 12:33 AM IST