facebookmetapixel
नए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछाल

CRED का राजस्व 66 प्रतिशत बढ़ा

बेंगलूरु की कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के दौरान 66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,473 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है जो पिछले वर्ष 1,484.6 करोड़ रुपये था।

Last Updated- September 30, 2024 | 10:52 PM IST
CRED

फिनटेक क्षेत्र की कंपनी क्रेड ने वित्त वर्ष 2024 में अपने परिचालन घाटे में गिरावट दर्ज की है और यह घटकर 609 करोड़ रुपये रह गया है जो वित्त वर्ष 23 के 1,024 करोड़ रुपये की तुलना में खासा कम है। बेंगलूरु की कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के दौरान 66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,473 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है जो पिछले वर्ष 1,484.6 करोड़ रुपये था।

कंपनी के घाटे में यह भारी गिरावट और राजस्व में इजाफा इसलिए हुआ क्योंकि इसका विपणन व्यय 36 प्रतिशत तक कम हुआ है और मासिक लेनदेन करने वाले इसके उपयोगकर्ताओं (एमटीयू) में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कंपनी के 1.1 करोड़ ग्राहक हैं। क्रेड के संस्थापक कुणाल शाह ने कहा, ‘होता यह है कि जब राजस्व में वृद्धि होने लगती है तो आपके लिए यह जरूरी नहीं है कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं या ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विपणन पर उतना ही खर्च करें। ऐसा इसलिए कि आपने ब्रांड बनाया है, उस पर पहले से निवेश किया है और अब प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) हासिल करने में सक्षम होने का चक्र तैयार किया है।’

First Published - September 30, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट