कंपनियां

जल्द गर्मी से टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र को आस

Published by
प्रतिज्ञा यादव
Last Updated- February 27, 2023 | 1:00 AM IST

गर्मी के लंबे मौसम के पूर्वानुमान के बीच टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की कंपनियों को अगले वित्त वर्ष में एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, कूलर और पंखों की मांग में दो अंकों की वृद्धि होने की उम्मीद नजर आ रही है।

उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा कि मांग में सुधार और उपभोक्ताओं के गैर-जरूरी खर्च को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के कारण अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) में टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।

गोदरेज अप्लायंसेज का अनुमान है कि पिछले साल के मुकाबले एसी की बिक्री में दोगुने से ज्यादा का इजाफा होगा और वह रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर और डीप फ्रीजर की बिक्री में 40 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य बना कर चल रही है।

गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा ‘पिछले वित्त वर्ष की तुलना में हमारी प्रीमियम श्रेणी में 50 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है। यह वृद्धि दर उद्योग के रुख के बराबर है। आधुनिक तकनीकों से लैस स्वास्थ्य पर केंद्रित नवोन्मेष की खुबियां, बड़ी क्षमता और अधिक सुविधा प्रदान करने वाले उपकरणों के मामले में हम ज्यादा आकर्षण नजर आ रहा है।’

पैनासोनिक इंडिया को भी अपनी एसी श्रेणी में दमदार वृद्धि की उम्मीद दिख रही है। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के प्रबंध निदेशक (पैनासोनिक मार्केटिंग इंडिया) फुमियासु फुजीमोरी ने एक लिखित जवाब में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘हमें एसी श्रेणी में पहली तिमाही मजबूत रहने की उम्मीद है, हमारा अनुमान है कि इससे राजस्व वृद्धि होगी।’

घरेलू उपकरण क्षेत्र की एक अन्य प्रमुख कंपनी लॉयड को भी इस गर्मी के दौरान अच्छी वृद्धि की उम्मीद है, खास तौर पर प्रीमियम श्रेणी में।

प्रमुख टिकाऊ उपभोक्ता फर्मों को विनिर्माण समाधान उपलब्ध कराने वाली पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के प्रबंध निदेशक (परिचालन) विकास गुप्ता ने कहा कि वोल्टास, ब्लू स्टार और डाइकिन सहित हमारे अधिकांश ग्राहक उत्साहित हैं और पूरी क्षमता पर काम कर रहे हैं। वे अपनी पहुंच को अधिकतम करने के लिए अपने नेटवर्क और आईएसडी में वितरण तथा निवेश भी बढ़ा रहे हैं। एसी विनिर्माण करने वाली कंपनी ब्लू स्टार ने हाल ही में विश्लेषकों से कहा था कि उद्योग में पिछले साल के मुकाबले 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा स्टॉक होगा।

पिछली कुछ तिमाहियों से दबाव में चल रही ग्रामीण मांग को सक्रिय करने के लिए कंपनियां अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार कर रही हैं।
गोदरेज अप्लायंसेज टियर-3 बाजार में एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट के अपने नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है ताकि इन भौगोलिक क्षेत्रों में मांग बढ़ने के साथ-साथ ग्रामीण की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

लॉयड के कार्यकारी उपाध्यक्ष आलोक टिक्कू ने कहा कि लॉयड ने उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई नई पेशकशों की भी योजना बनाई है और नए वितरकों की नियुक्ति तथा अपने खुद की ब्रांड वाली दुकानों की स्थापना करके ग्रामीण बाजार में विस्तृत नेटवर्क बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। गुप्ता को लगता है कि एयर कूलर में, जिनकी बिक्री पिछली तीन गर्मियों में सुस्त रही है, इस सीजन में पहली बार जोरदार तेजी नजर आएगी।

First Published : February 27, 2023 | 1:00 AM IST