कैपजेमिनाई ने ओलिवियर सेविलिया को नियुक्त किया ग्रुप सीओओ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:14 AM IST

फ्रांस की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी कैपजेमिनाई ने ओलिवियर सेविलिया को 1 जनवरी, 2021 से अपना ग्रुप सीओओ (समूह का मुख्य परिचालन अधिकारी) नियुक्त किया है। कंपनी की वैश्विक श्रम शक्ति में से तकरीबन आधी भारत में कार्यरत है। इस भूमिका में सेविलिया पर समूह की रणनीतिक व्यापारिक इकाइयों और बिक्री की जिम्मेदारी होगी। साथ ही समूह के ग्राहकों की रणनीतिक कारोबारी भागीदार के लिए समूह की गहरी और व्यापक औद्योगिक विशेषज्ञता पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा।
कैपजेमिनाई समूह के मुख्य कार्याधिकारी एमन इजत ने कहा कि इस नए वर्ष की शुरुआत में ओलिवियर सेविलिया को समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में स्वीकार करते हुए मुझे खुशी हो रही है। तीस साल से कैपजेमिनाई के साथ रहते हुए ओलिवियर ने पूरे समूह के अग्रणी और परिचालनात्मक रणनीतिक कारोबार में प्रभावशाली उपलब्धि सृजित की है। सीओओ के रूप में ओलिवियर का व्यापक अनुभव और कारोबारी सूझबूझ दुनिया भर में हमारे ग्राहकों की भागीदारी को बहुत महत्त्व प्रदान करेगी, जबकि इससे मुझे और बाकी नेतृत्व को हमारी समूह की प्राथमिकताओं को साकार करने में मदद मिलेगी।
जुलाई 2018 से दिसंबर 2020 तक सेविलिया कैपजेमिनाई के यूरोप रणनीतिक कारोबारी इकाई के मुख्य कार्याधिकारी थे। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 से ऐप्लिकेशन सर्विसेज कॉन्टिनेंटल यूरोप रणनीतिक कारोबार इकाई का नेतृत्व किया था।

First Published : January 8, 2021 | 11:40 PM IST