सरकारी बिजली उपकरण निर्माता बीएचईएल ने आज कहा कि कंपनी निर्मित बिजली उत्पादन सेट ने 2008-09 में पिछले साल के मुकाबले चार फीसदी ज्यादा बिजली का उत्पादन किया।
कंपनी ने कहा, ‘हमारे थर्मल सेटों ने पिछले वित्त वर्ष में 2007-08 के मुकाबले चार फीसदी ज्यादा बिजली का उत्पादन किया है।’ पिछले वित्त वर्ष के दौरान इन थर्मल सेट ने 403.43 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो देश भर में कोयला आधारित थर्मल से उत्पादित बिजली का 79 फीसदी है।
पिछले साल 381. 71 अरब डॉलर बिजली का उत्पादन किया गया था। बीएचईएल निर्मित थर्मल सेट ने 80.1 फीसदी प्लांट लोड फैक्टर हासिल किया, जो राष्ट्रीय औसत से 3.1 फीसदी ज्यादा है।
