बेट्स 141 करेगी निरुला का प्रचार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:00 AM IST

डब्ल्यूपीपी एड एजेंसी बेट्स 141 ने फूड चेन निरुला के लिए क्रियेटिव आदेश प्राप्त किया है।
निरुला को आज के युवा वर्ग से जोड़ने के लिए बेट्स 141 संचार के सारे तौर तरीके अपनाएगी।
बेट्स 141 के कार्यकारी उपाध्यक्ष जयंतो बनर्जी ने कहा, ‘हमलोग निरुला के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं। हमलोगों में अधिकतर लोग निरुला खाकर ही बड़े हुए हैं और अब हम ग्राहक-एजेंसी संबंधों की दिशा में आगे बढ़ेंगे।’
निरुला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) सुदीप्ता सेनगुप्ता ने कहा, ‘हमलोग उस तरह की एजेंसी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो आज के उपभोक्ताओं की नब्ज पहचानता हो। बेट्स 141 ने वैश्विक ब्रांडों को स्थापित करने में एक मुकाम हासिल किया है। हमारी कंपनी इस एड एजेंसी के साथ काम करने को लेकर काफी सकारात्मक है।’

First Published : November 28, 2008 | 1:00 PM IST