facebookmetapixel
Stock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राह

Bajaj Auto Q3FY25 results: सेल में गिरावट के बावजूद कंपनी को हुआ 2,100 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा

पल्सर मोटरसाइकिल बनाने वाली इस कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 2,109 करोड़ रुपये (लगभग 244 मिलियन डॉलर) का मुनाफा दर्ज किया।

Last Updated- January 28, 2025 | 7:23 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bajaj Auto Q3 Result: बजाज ऑटो ने मंगलवार को अपनी तीसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में उम्मीद से कम मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की। इसका मुख्य कारण मोटरसाइकिल और तीन-पहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में गिरावट रही, साथ ही मुनाफे को कम करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में बढ़ोतरी ने भी असर डाला।

पल्सर मोटरसाइकिल बनाने वाली इस कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 2,109 करोड़ रुपये (लगभग 244 मिलियन डॉलर) का मुनाफा दर्ज किया। हालांकि, यह विश्लेषकों की उम्मीदों से कम था, जो 2,163 करोड़ रुपये मुनाफा होने की उम्मीद कर रहे थे। यह आंकड़ा LSEG द्वारा संकलित डेटा के अनुसार है। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मे 2,033 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

अगर बात कंपनी के कुल राजस्व की करें तो यह 13,169 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 12,165 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि उसने तीसरी तिमाही में कुल 12,24,472 यूनिट की बिक्री की, जो पिछले साल की समान तिमाही में 12,00,997 यूनिट की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है। घरेलू बाजार में बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 7,07,105 यूनिट रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 7,78,281 यूनिट था। हालांकि, निर्यात में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो बढ़कर 5,17,367 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह संख्या 4,22,716 यूनिट थी।

कंपनी ने कहा कि उसके पास मजबूत बैलेंस शीट है, जिसमें 15,001 करोड़ रुपये से अधिक का अधिशेष धन है, इसके साथ ही उसने वित्तीय सहायक कंपनी में लगभग Rs 1,600 करोड़ का पूंजी निवेश किया है और अब तक इस वर्ष में Rs 450 करोड़ का पूंजीगत व्यय (Capex) किया है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,421.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

First Published - January 28, 2025 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट